*रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाई जायेगी*
*दुर्गूकोंदल* इस वर्ष रक्षाबंधन की तैयारी बाजारों में दिखनी शुरू हो गई है, बजार में अलग अलग रंगो के डिजाइन में धागो से बने राखी समेत अन्य प्रकार से बने धागो के राखी बिकने के लिए दुकानें लगनी शुरु हो गई है, रक्षाबंधन हिंदु कैलेंडर के अनुसार यह प्रति वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है, इस दिन बहने अपने भाई को रक्षा सुत्र यानी राखी बांधकर इस पर्व को मनाती है.यह सावन माह का आखरी दिन होता है, जिस दिन पूर्णिमा तिथि होती है ||
*राखी बांधते समय भूलकर भी ना करे ये गलतियां*
(१) *रक्षाबंधन के दिन सर्वप्रथम राखी भगवान श्री गणेश को बांधे*
(२) *रक्षाबंधन के दिन राखी बांधते समय शुभ मुहूर्त का ध्यान रखे*
(३) *प्लास्टिक से बनी एवं भगवान की फोटोयुक्त राखी भूलकर भी ना बांधे*
(४) *अपने भाई को राखी बांधने के पूर्व तिलक करते समय रोली या चंदन ले,सिंदूर से तिलक ना करे*
(५) *राखी बांधते वक्त भाई का मुख दक्षिणा दिशा में नहीं होनी चाहिये*
(६) *भाई की आरती करते समय टूटा फूटा दीपक ना लें*
*कमल सिन्हा*
*छतीसगढ़ विजन टीवी दुर्गूकोंदल*
0 Comments