*छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव कोटा सीट पर दावेदारी को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट......
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव करीब हो और कोटा विधानसभा सीट को लेकर चर्चा न हो तो बात हजम नहीं होती, सबसे चर्चित सीट कोटा जिसमें राजेंद्र प्रसाद शुक्ला के बाद से आज तक ये नहीं हुआ की जिसकी सरकार हो उसका विधायक कोटा विधानसभा से बने, वहीं तब मध्यप्रदेश की बात थी अब छत्तीसगढ़, जहां कोटा विधानसभा की सीट पर भाजपा जीत हासिल नहीं कर सकी है......
माना जा रहा है कि भाजपा इस बार स्थानीय प्रत्याशी पर फोकस कर रही है किन्तु जैसा की हमेशा होता आया है कौन दावेदार है इस बात को लेकर क्षेत्र में तरह तरह के चर्चे चल रहे हैं जबकि भाजपा गुपचुप तरीके से 3चरणों में अपने प्रत्याशी को लेकर सर्वे करने के बाद ही प्रत्याशी की घोषणा कर रही है जैसा की 21प्रत्याशीयों की घोषणा प्रदेश भाजपा की ओर से की जा चुकी है। यही प्रक्रिया कोटा विधानसभा को लेकर भी अपनाई जा रही है। वहीं स्थानीय दावेदारों में भाजपा की ओर से मोहित जायसवाल, सुमंत जायसवाल, प्रदीप कौशिक, कन्हैया यादव, संतोष तिवारी, मुकेश दुबे, संजय साहू, रायसिंह यादव, बृजलाल राठौर व बेलगहना क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रभात कुमार पाण्डेय के नाम सामने आ रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी रेणु जोगी के बाद कोटा विधानसभा सीट में वापसी को तरस रही है.... बात आती है कांग्रेस की तो दावेदारों की सूची में कुछ नाम जुड़ चुके कुछ जुड़ने बाकी हैं जिसमें क्षेत्रीय विधायक की मांग को देखते हुए स्थानीय नेताओं में प्रत्याशी बनने की होड़ लगी है जिसमें अरुण चौहान, संदीप शुक्ला, विभोर सिंह, कन्हैया गंधर्व, के नाम सामने आ रहे हैं। वहीं वर्तमान विधायक रेणु जोगी पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस विश्वास जता सकता है। जबकि रेणु जोगी के स्वास्थ्य गत कारणों से कोटा प्रत्याशी के रूप में जोगी परिवार से किसी और पर दांव खेला जा सकता।
वहीं आम आदमी पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बीजेपी कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ने कमर कसकर तैयार रहेगी। सबसे बड़ी बात यह की क्षेत्र में यह चर्चा चल रही की समान्य सीट होने के चलते बीजेपी अथवा कांग्रेस दोनों पार्टी सामान्य अथवा पिछड़ा वर्ग को ही प्रत्याशी घोषित करेगी।
0 Comments