*खबर का असर*
*"जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश के बावजूद शासकीय हाई स्कूल कोंचरा में शिक्षकों की कमी"* *शीर्षक से लगी थी खबर*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह बेलगहना......
कोंचरा हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर जनप्रतिनिधि द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर से शिक्षकों की मांग की गई थी जिस पर डीइओ द्वारा तत्काल मांग आवेदन मार्किंग कर खंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्य को तत्काल शिक्षक व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया था जिसके बावजूद शिक्षकों की कमी पूरी न होती देख अभिभावकों व जनप्रतिनिधि द्वारा संकुल से जानकारी ली गई जिस पर कहा गया कोंचरा हाई स्कूल में जाने कोई शिक्षक तैयार नहीं।
समझ से परे जवाब मिलने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की जिस पर छत्तीसगढ़ विजन tv ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की खबर का असर ही है की आज कोंचरा स्कूल को 2शिक्षकों राम कुमार निर्मलकर (शिक्षक एल बी) तथा चेतमन सिंह तोमर (सहायक शिक्षक एल बी)की व्यवस्था की गई है।
जिन्हे तत्काल शासकीय हाई स्कूल कोंचरा में उपस्थित होने कहा गया है।
0 Comments