रेण नदी से जल उठाकर बडकापारा शिव मंदिर में कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक, सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष एवं बच्चे रहे शामिल ।।
सूरजपुर- आज दिनांक 21-08-2023 को सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर नागपंचमी के शुभ अवसर पर सूरजपुर शहर के वार्ड क्रमांक 18 बडकापारा स्थित शिव मंदिर में भोलेशंकर का जलाभिषेक किया गया, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बडी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा बोल-बम के नारे के साथ रेण नदी स्थित छठ घाट से जल भरकर बडकापारा स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया, जहां शिव भक्ति में सराबोर समस्त शिव भक्त हाथों में कांवर ले डि.जे. की धुन पर नाचते-गाते शिव भक्ति में लीन नजर आए जहां छोटे-छोटे बच्चों के शिव भक्ति का उत्साह भी देखते बन रहा था, वहीं धर्म-प्रेमीयो के द्वारा जगह -जगह जलपान की व्यवस्था की गई थी, आयोजन समिति के सदस्य व वार्ड पार्षद अजय सोनवानी ने बताया कि विगत 3 वषों से समस्त बड़कापारा वासियों के द्वारा रेण नदी स्थित छठ घाट से जल भरकर शिव मंदिर में जलाभिषेक किया जाता है, वहीं अजय सोनवानी ने कहा कि शुरुआत के वषों में मोहल्ले के लोग ही जल चढ़ाते थे किन्तु अब मोहल्ले से बाहर के लोग भी इस कांवर यात्रा में शामिल होते हैं, प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही हैं इस भक्तिमय यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल होते हैं।वहीं आयोजन समिति के द्वारा संध्या आरती के पश्चात हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाहर से आए कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
मो० रमीज राजा सूरजपुर
7400612300
छत्तीसगढ़ विज़न टीवी
0 Comments