*सरकारी संपत्ति भगवान भरोसे, जैसे कहावत मंत्री जी के क्षेत्र मे साफ नजर आ रहा है*
*नए बने कृषि विभाग भवन में लापरवाही उजागर*
*टुमेश जायसवाल ब्यूरो चीफ बेमेतरा* –साजा मुख्यालय में लाखो रुपए की लागत से कृषि विभाग के नवनिर्मित भवन की हालत देख कर किसी को भी अचंभा हो सकता है। जी हां इस नवनिर्मित भवन में बने शटर की दुर्दशा साफ दिखाई दे रही है शटर में लगाए गए पेंट पूरी तरह उखड़ गया है जिसके रखरखाव पर किसी अधिकारी की नजर अब तक नही गई है यही नही बल्कि राज्य सरकार और विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को आम जनों तक पहुंचाने वाले फ्लेक्स को भी कामचलाउ रूप से लगा दिए है फ्लेक्स बोर्ड वाले इस सूचना फलक को बांस में लगा कर भूल गए है जो महज दो तीन दिन में ही धाराशाही हो चुका है।
*रखरखाव में विभाग है फेल*
ठेकेदार ने भवन को बड़े ही सुन्दर रूप से निर्मित किया गया है लेकिन रखरखाव की जिम्मेदारी में विभाग प्रमुख से चूक हुई है जो चर्चा का विषय है। विभाग की इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है ये उच्च अधिकारी ही तय करेंगे लेकिन फिलहाल तो यही कहा जा सकता है कि सरकारी संपत्ति की देखरेख करने में कृषि विभाग पूरी तरह नाकाम है।
0 Comments