*सीयू ने सुनील टाइगर को दी पत्रकारिता में पीएचडी उपाधि*
टुमेश जायसवाल बेमेतरा :-गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय ने सुनील टाइगर को पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। इनके शोध का विषय वन क्षेत्र की महिलाओं पर सोशल मीडिया के प्रभाव का अध्ययन (विशेष सन्दर्भ - फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब) है। सुनील ने अपना पीएचडी शोध कार्य सीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ अमिता के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। शोध के दौरान इनके द्वारा पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं और विषयों पर शोध पत्र लेखन भी किया गया है। इनकी पीएचडी की खुली मौखिको 24 जुलाई 2023 को आयोजित हुई। जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर सुनील को आधिकारिक रूप से पत्रकारिता में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। सुनील टाइगर जांजगीर के ग्राम खोखरा के निवासी हैं। सुनील की स्कूली शिक्षा जांजगीर में संपन्न हुयी है। उनके पिता श्री तेरसराम टाइगर क्षेत्र के सम्मानीय नागरिक हैं। सुनील ने काफी समय तक मीडिया के क्षेत्र में कार्य किया है, वे बिलासपुर आकाशवाणी में छत्तीसगढ़ी कम्पीयर रह चुके है, साथ ही एक निजी चैनल में इनपुट एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं, वर्तमान में पत्रकारिता शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, मित्रों के साथ-साथ जांजगीर और बिलासपुर बेमेतरा के मीडिया के साथियों में हर्ष व्याप्त है।
0 Comments