*रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा*
छुरिया
केमिस्ट भवन राजनांदगांव में ध्वजारोहण किया गय
ध्वजारोहण पश्चात राहुल तिवारी का सम्मान किया गया
राजनांदगांव जिला संगठन द्वारा केमिस्ट भवन राजनांदगांव में ध्वजारोहण का कार्यक्रम 15 अगस्त को रखा गया।ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव एडीसी संजय झड़ेकर, अध्यक्षता राहुल तिवारी नवनियुक्त सदस्यों छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल, विशिष्ट अतिथि दवा संगठन के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन सचिव देवव्रत गौतम, पूर्व अध्यक्ष द्वय दशरथ शर्मा एवं अतुल जैन, पूर्व सचिव अशोक गोलछा के कर कमलो को द्वारा संपन्न हुआ। साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राहुल तिवारी को छत्तीसगढ़ राज्य फार्मेसी काउंसिल का सदस्य नियुक्त करने पर राजनांदगांव दवा विक्रेता संघ द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। ध्वजारोहण एवं सम्मान समारोह में दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष देवव्रत गौतम, अतुल जैन, दशरथ शर्मा, अशोक गोलछा, एडीसी संजय झाड़ेकर, भूपेंद्र वाजपेई, कमल पंजवानी, श्याम दम्मानी, श्याम सोनी, जयंती साहू, मनीष करेंडे, शर्मा जी, गज्जू जैन, रोहित तिवारी, मदन साहू, एल्डरमैन शकील कुरेशी, भावेश सिन्हा सहित दवा विक्रेता संघ के सभी साथी उपस्थित रहे। राहुल तिवारी ने सभी का हृदय की गहराइयों से आभार करते हुए कहा नतमस्तक हूं, आभारी हूं। दवा विक्रेता संघ परिवार का मैं सदस्य हूं यह मेरे लिए गौरव की बात है। मैं दवा व्यवसाय को व्यापार के रूप में कम सेवा के रूप में ज्यादा देखता हूं यह एक ऐसा व्यापार है जो वैश्विक आपदा कोविड के समय यह बात साबित भी कर दिया की दवा व्यवसायी अपनी जान की परवाह करे बगैर देश की जनता के साथ उनको सहयोग करने के लिए निस्वार्थ भावना से शासन के आदेशानुसार कार्य करते रहे। आगे भी हम सभी मिलकर जनता के लिए सेवा भावना से कार्य करते रहेंगे।
0 Comments