गिरसुल में टला बड़ा हादसा, सड़क किनारे पलटी स्कूली बस, हादसे में कुछ बच्चों को आई सामान्य चोट
देवभोग । गिरसुल में आज बड़ा हादसा टल गया, आज दोपहर सड़क किनारे एक स्कूली बस पलट गईं, बस के पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गया, मौके पर मौजूद गिरसुल के ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्चों को बस से बाहर निकाला, वहीं बच्चों को सुरक्षित निकालने के बाद उन्हें उनके घर के लिए रवाना किया गया, मामले को लेकर थाना प्रभारी गौतम चंद्र गावड़े ने बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में हैं, उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे को मामूली चोट आई हैं, उन्होंने बताया कि चालक बस से नियंत्रण खो बैठा,और सड़क किनारे बस जाकर पलट गईं, थाना प्रभारी ने बताया कि बस भारत माता स्कूल का हैं और वह स्कूली बच्चों को घर छोड़ने के लिए लेकर निकला था, इस दौरान घटना घट गईं । वहीं बीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार रेड्डी ने बताया कि तीन बच्चों को इलाज के लिए देवभोग के सामूदायिक स्वास्थ केंद्र में लाया गया है, जहा तीनों बच्चों का इलाज जारी हैं, उन्होंने बताया कि तीन बच्चों को मामूली चोटे आई हैं ।
*हादसा का जिम्मेदार पीडब्लयू डी भी*
गिरसूल सडक जहाँ स्कुली बस पलट गयी पीडब्लयू डी विभाग भी है क्योकि विभाग ने इस सडक के साइड सोल्डर का मरम्मत तो करवाया था मगर सडक के मोड के गड्ढे की भराई नही करवाया।सडक मरम्मत के बाद जिम्मेदार अधिकारी ने झाँक कर नही देखा। स्कुली बस की गति भी स्पीड थी जैसे ही बस गड्ढे पर आयी झोल मार कर पास के खेत में जा पलटी ।हालाँकि हादसे में किसी स्कुली छात्र को गंभीर चोट नही लगी है।
*गुस्से में ग्रामीणो ने संचालक को घेरा*
बस के पलटते ही भारत माता हाईस्कुल के संचालक अख्तर खान भी मौके पर पहुँचे तो ग्रामीणो ने सारा गुस्सा संचालक पर उतार दिया ग्रामीणो का गुस्सा तभी बढ गया जब स्कूल के संचालक आहत बच्चो को देखने के बजाय बस को देखने लगा। ग्रामीणो ने बस से सारे बच्चो को सुरक्षित निकाल लिया। जहाँ से तीन छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए सीएच सी देवभोग भेजा गया फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बहार हैं।
0 Comments