*राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा जिमनास्टिक प्रतियोगिता में 24 खिलाड़ियों का चयन*
दुर्गूकोंदल 5अगस्त् 2023_कांकेर जिला के दुर्गूकोंदल विकासखंड के सेजस कोण्डे सेजस दुर्गूकोंदल, कन्या, आवासीय विद्यालय, आवासीय परिसर एवं करामाड बालक छात्रावास से 24 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा जिमनास्टिक प्रतियोगिता में हुआ। संभाग स्तरीय शालेय क्रीडा जिमनास्टिक प्रतियोगिता दिनांक 4 अगस्त 2023 को रामकृष्ण मिशन नारायणपुर आश्रम में आयोजित हुई जिसमें बालक बालिका 1417 19 आयु वर्ग में कुल 50 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय के लिए होना है। उक्त प्रतियोगिता में कांकेर ,कोंडागांव, नारायणपुर जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें कांकेर जिला के कुल 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ जिसमें बालक 14 वर्ष से चार खिलाड़ी 19 वर्ग बालक से एक खिलाड़ी।बालिका 14 वर्ष से 5खिलाड़ी 17 वर्ग से छह खिलाड़ी 19 वर्ग से 5 रिदमिक जिमनास्टिक में 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाओं के साथ निरंतर अभ्यास करते रहने और बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित किया गया। सचिव कांकेर जिला जिमनास्टिक एसोसिएशन संजय वस्त्राकार सहायक जिला क्रीडा अधिकारी रामसाय वड्डे प्राचार्य महाराज असीम जी जिम्नास्टिक कोच राजेश कुर्रे हरिश नागराज सेजस दुर्गूकोंदल तिलेश्वरी नरेटी मुकेश ठाकुर नारायणपुर स्कूल से मोहन मटवाल कोडागांव राजपूत सर कोडोपी सर उपस्थित रहे साथ ही कांकेर जिम्नास्टिक संघ अध्यक्ष बाबूलाल कोमरे एव सदस्यो ने जिला क्रीड़ा अधिकारी मो० आबीद खान जिला शिक्षा अधिकारी भूषण जैन विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे ढेर सारी बधाईयो के साथ खेल विकास में बेहतर करने सभी व्यायाम शिक्षकों एवं जिमनास्टिक कोच राजेश कुर्रे को शुभकामनाए दी
0 Comments