*सुरूगदोह तालाब का निरीक्षण जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव एवं कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला तथा जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल ने तालाब का निरीक्षण किया*।
दुर्गुकोंडल 5 अगस्त 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरूगदोह स्थित तलाब 5 वर्ष पूर्व अगस्त 2019 को अधिक बारिश के चलते तलाब का मेड टूट गया है जिससे ग्रामीणों के द्वारा कई वर्षों से मांग करते आ रहे हैं शासन प्रशासन पर अवगत कराने के बावजूद अभी तक इस जवाब का मरम्मत नहीं किया गया इस संबंध में जन चौपाल कार्यक्रम के तहत कोड़ेकुर्सी प्रवास के दौरान सुरंगदोह तालाब का निरीक्षण जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव एवं कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमित अग्रवाल ने विकासखंड के ग्राम सुरूगदोह तालाब का निरीक्षण किया एवं सुरूगदोह एवं आधेवाडा के बीच स्थित इस तालाब का मेड टूट गया है जिसे तलाब की मरम्मत के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाने की आश्वासन दी गई है ज्ञात हो कि 5 वर्ष पूर्व अगस्त 2019 में तालाब अधिक बारिश होने से टूट गया था। सुरूगदोह एवं आधेवाडा के बीच आने जाने वाले लोगों के लिए काफी परेशानी हो रही है वहीं स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने में परेशानी जा रही है ग्रामीणों के द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विधायक सांसद जल संसाधन जन समस्या निवारण शिविर जनदर्शन जन चौपाल सभी रूप से प्रयास कर आवेदन दिया गया फिर भी आज तक मरम्मत नहीं हुआ है ग्रामीणों ने बताया प्रशासन की ओर से अभी तक इस और ध्यान नहीं दिया गया जल संसाधन विभाग के द्वारा ₹98 लाख रुपए का एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा गया है वहीं जिला प्रशासन के द्वारा जल्दी काम होने की बात कही गई है।
0 Comments