*लापरवाही*
*खुले में ट्राँसफार्मर, दे रहा मौत को दावत, कभी भी हो सकती है अनहोनी*
रिपोर्टर -जयविलास शर्मा
*आखिर कोई क्यो नही ले रहा सुध बच्चो पर मंडरा रहे खतरे पर मौन क्यो है बीजली और शिक्षा विभाग?
*गरियाबंद*---एक तरफ सरकार स्कुली शिक्षा पर जोर दे रही है दूसरी और छोटे छोटे बच्चों के जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है।गरियाबंद के कुम्हारपारा के मुख्य मार्ग पर संचालित सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल के मुख्य द्वार के समीप बीजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है।बीजली विभाग स्कूल के मुख्य द्वार पर ट्राँसफार्मर लगाया है और इसे खुला छोड दिया है जिससे स्कुली छोटे बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है।इस खतरे से निजात दिलाने ना तो कभी बीजली विभाग ने सुध ली है और ना कभी शिक्षा विभाग ने बच्चों के साथ कोई अनहोनी हो ना जाये इस बात की कभी कभी चिंता नही की है।
*पालक भी कई बार विभाग से ट्राँसफार्मर हटाने की कर चुके है माँग*
स्कूल में पौने वाले बच्चों के पालक भी खुले ट्राँसफार्मर को लेकर बीजली विभाग के जिम्मेदार अफसर को अवगत करा चुके ह पर विभाग के अधिकारी कू कानो में जूँ तक नही रेंग रहा हैं ।ऐसे में विभाग के लापरवाही को लेकर अविभावक भी गुस्से में है।
*नियम विरूद्ध लगा है ट्राँसफार्मर --मुरलीधर सिन्हा*
वही भाजपा नेता मुरलीधर सिन्हा ने मामले पर कहा है बीजली विभाग नगर के एक व्यवसायी को लाभ पहुँचाने कही और के 40 वर्षो से लगे ट्रांसफार्मर को सैकडो विद्यार्थीयो के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूल में नियम विरूद्ध लगाया गया है।भाजपा नेता ने बीजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी पर कारवाई और स्कूल के समीप से ट्राँसफार्मर हटाने की मांग की है।
0 Comments