राजनादगांव तुमड़ीबोड थाना अंतर्गत ग्राम गाताटोला में मुरुम खनन माफियो के द्वारा पत्रकारों देश के चौथे स्तंभ के साथ मारपीट निदंनीय-अमित सिन्हा जिला महा सचिव जे. सी .सी( जे)
देश के चौथ स्तंभ कहे जाने वाली मीडिया के भाइयो के साथ मारपीट जान से मारने की कोशिश
भूपेश सरकार की नाकामी को दर्शता हैं।पत्रकारों की सुरक्षा की बात करने वाली सरकार आज अवैध मुरुम खनन माफियाओं को संरक्षण दे रही हैं।
गंगा जल हाथ मे गाय माता के पूछ पकड़ कर कसम लेकर शराब बन्दी की बात करने वाले भूपेश सरकार आज गांव गली में दारू बिकवा रहीं हैं।
बहुत ही दूरभाग्य की बात हैं।आज काँग्रेस भूपेश के राज में न ही पत्रकार सुरक्षित हैं और आम जनता अपने आप को आसुरक्षित मसहूस कर रहें।
भूपेश काका के दारू बेचे बर गांव में कोचिया पाल कर रखे हैं।शाम होते ही गांव में महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हैं।
ऐसे खुर्सी के लोभी भूपेश सरकार को विधान सभा चुनाव में सबक सिखाना खुर्सी से हटाना हैं।
जो सरकार पत्रकार की सुरक्षा नही कर सकता आम जनता महिलाओ का क्या सुरक्षा कर पाएगा।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोटर
0 Comments