*ग्राम पंचायत कोदापाखा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 27 नवंबर को*
दुर्गूकोदल | विकास खण्ड दुर्गूकोदल अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदापाखा में जिला कलेक्टर कांकेर के निर्देशन में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आम नागरिकों की आवश्यकताओं, शिकायतों व समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का सतत आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत27.11.2024 दुर्गुकोडल ब्लॉक के क्लस्टर दुर्गूकोदल की ग्राम पंचायत कोदापाखा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक लगाया जाएगा। इसमें ग्राम पंचायत कोदापाखा मेड़ों,बागाचार पाऊरखेडा,सुखई, सिहारी, दुर्गूकोदल करामाड खुटगाव, भंडार डिग्गी हानपतरी के एवं अन्य ग्रामों के ग्रामीण शामिल होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुरेंद्र बंजारे ने शिविर में जिला स्तरीय व क्लस्टर स्तर के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे ने क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में पहुंचने की अपील की है।
0 Comments