Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गुकोंद्ल मे आकांक्षी योजना के तहत चिंतन शिविर प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न*।

 *दुर्गुकोंद्ल मे आकांक्षी योजना के तहत चिंतन शिविर प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न*।      


ब्लॉक डेवलपमेंट स्ट्रेटजी तैयार करने विकासखंड स्तर पर ब्लॉक चिंतन शिविर।


नीति आयोग द्वारा दुर्गुकोंदल आकांक्षी विकासखंड के लिए चयनित

 




 दुर्गुकोंद्ल 22सितबर 2023 विकास खण्ड दुर्गुकोंद्ल अंतर्गत जिला कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका शुक्ला के निर्देशन में आज   आकांक्षी योजना के तहत चिंतन शिविर ब्लाक दुर्गुकोंद्ल में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे जिले  से उपस्थित   NITI Aayog/Piramal foundation से अंजली पाण्डे ,माया मैडम,  एंव विकासखंड से मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलम उयके, विकास विस्तार अधिकारी, आर डी ठाकुर कारोपण अधिकारी आर के  किशोरे साथ ही लाइन डिपार्टमेंट जिसमे ब्लॉक समन्वयक नंदिनी दीवान, लव पिददा, SBM,NRLM ,PHE ,ICDS, स्वस्थ्य विभाग, के अधिकारीगण एंव कुछ पंचायतों के सरपंच,सभी सचिवो द्वारा बड़़ चड़़ कर भाग लिया एंव रूचि लेते हुए प्रशिक्षण  सह कार्यशाला को सम्मान किया. साथ ही साथ इस प्रशिक्षण मे स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, गर्भवती माता, की देखरेख संतुलित आहार, टीकाकरण ग्रामीण जनों को आजीविका मिशन के तहत जोड़ना अभी सरचना के द्वारा सभी हितग्राहियों को लाभ पहुंचाना  मासिक, वार्षिक हितग्राहियों के आय मे वृद्धि प्रत्येक ग्रामों में स्वच्छता प्रबंधन के तहत सुखा एवं गिला कचरा का प्रबंधन प्रत्येक ग्रामों में पीने योग्य पानी की व्यवस्था एवं अन्य उपयोगी कार्य योजना भविष्य की कार्य योजना में लागु करने का निर्देश दिया गया  वहीं विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत समस्त 44 ग्राम पंचायत के लिए कार्य योजना बनाया जा रहा है जिससे शासकीय योजना का लाभ सभी ग्रामीणों तक पहुँचे।

Post a Comment

0 Comments