Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: अवकाश दिवस में मेडो के बच्चे ले रहे हैं उपचारात्मक कक्षा का लाभ*

 *अवकाश दिवस में मेडो के बच्चे ले रहे हैं उपचारात्मक कक्षा का लाभ*



*ब्लूप्रिंट आधारित बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा की हो रही तैयारी।*

दुर्गुकोंडल 22 सितंबर 2023

  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडो में अवकाश दिवसों पर बोर्ड कक्षाओं के लिए विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा उपचारात्मक कक्षा शिक्षण आयोजित कर बच्चों को विषय आधारित समस्याओं का समाधान की  जा रही है।प्राचार्य हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी 10वी एवं 12वी बोर्ड परीक्षाओं सहित स्थानीय परीक्षा में बच्चों का शत-प्रतिशत परीक्षा फल प्राप्त करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के सकारात्मक पहल व निर्देशन पर  हमर लक्ष्य कार्यक्रम के तहत अवकाश दिवसों में शिक्षक अध्यापन करा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी भूवन जैन, खण्ड शिक्षा अधिकारी एस पी कोसरे के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में संस्था के सभी शिक्षक विद्यालय दिवस के अतिरिक्त सामान्य एवं विशेष अवकाश दिवसों में विद्यालय में उपस्थित होकर कक्षा दसवी तथा बारहवी के विज्ञान,कला संकाय के महत्वपूर्ण विषयों पर बच्चों को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी ब्लूप्रिंट आधारित बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर परीक्षाओं में अधिक अंक अर्जित किए जाने विभिन्न तरीकों और प्रश्नों का चयन कर उन्हें उत्तर पुस्तिकाओं में लेखन  शैली, सवालों को श्रेणी क्रम में हल करने, अंक आधारित पैराग्राफ, उत्तर का जवाब लिखने आदि को बता जा रहा है। बच्चे भी अवकाश दिवस में अपनी उपस्थिति देते हुए उपचारात्मक शिक्षण में विषयों पर आधारित कठिनाइयों का समाधान पाकर खुशी महसूस कर रहे हैं ।अध्यापन दिवस के अतिरिक्त अवकाश के दिवसों में  बच्चों को अध्यापन का लाभ मिलने से उनमें पढ़ाई के प्रति रुचि एवं  जिज्ञासा बड़ी है। बच्चे  परीक्षा के दृष्टिकोण से अच्छे अंक अर्जित करने की ओर अपने अध्यापन कौशल को निखार रहे हैं। उपचारात्मक शिक्षण कार्य में विद्यालय के श्रीमती राजमाला देवनाथ अतिथि शिक्षक गणित,श्रीमती विनिता जैन अतिथि शिक्षक भौतिक,ऊषा तारम,मधुलता चंद्राकर सुरेश नाग,तृप्ति गजभिए अनिल साहू व्याख्याता सरस्वती कोमरा सहायक शिक्षक विज्ञान  द्वारा अध्यापन कराया जा रहा हैं। शिक्षकों के द्वारा अवकाश दिवस पर किए जा रहे अध्यापन कार्य को बच्चों के भविष्य निर्माण के प्रति सकारात्मक कदम बताते हुए सरपंच ग्राम पंचायत मेडो  अनुज खरे पालक भगवानी सिन्हा,गिरधारी लाल सिन्हा,एवं मेहर सिंह कोमरा शाला प्रबंध समिति ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments