Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: तीन दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम मेड़ों में किया गया*।

 *तीन दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम मेड़ों में किया गया*।    




   दुर्गुकोंल ।विकास खंड दुर्गुकोंद्ल के अंतर्गत ग्राम मेड़ों में त्रिदिवसीय प्रो कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ दिनांक 23 सितम्बर को ग्राम गायाता राम दुलार देहारी ग्राम पटेल मेहर सिंह कोमरा,ग्राम पंचायत मेडो सरपंच अनुज खरे,ग्राम पंचायत मेडो उपसरपंच हेमनारायण सिन्हा,हायर सेकंडरी स्कूल मेडो के प्राचार्य  हेमंत कुमार श्रीवास्तव,व्यायाम शिक्षक भागीरथी बोगा एवम समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में हुआ।यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी।प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 10000/ रुपए आयोजन समिति,5000/ रूपये   का पुरस्कार सरपंच ग्राम पंचायत मेडो अनुज खरे,और तृतीय पुरस्कार 2501/रुपए का पुरस्कार उप सरपंच ग्राम पंचायत मेडो हेम नारायण सिन्हा जी की ओर  से दिया जाएगा।प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हायर सेकंडरी स्कूल मेडो बनाम ग्राम मेड़ों युवा की बीच मैच खेला गया जिसमें ग्राम मेडो की युवा टीम विजयी हुई। रहा ,मैच के कमेंटेटर किशोर,निर्णायक पीटीआई बोगा सिर ,अनुज खरे जिसमे मेड़ों युवा टीम विजयी हुई |कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने में ग्राम के युवा सुमेश देहारी,सतीश कोमरा,कृष्ण ध्रुव,विनोद समरथ चंद्रकांत ध्रुव,कली राम मंडावी,रवि समरथ,अभिजीत ठाकुर,रविंद्र कोमरा, राजकुमार ध्रुव,सुरेश दुग्गा,हरीश समरथ ,महावीर यादव,छोटू कोमरा,संतोष यादव, शिवनाथ ध्रुव,फानेश दीवान,लच्छन कोमरा हिमांशु कुमार लगे हुए है।

Post a Comment

0 Comments