पंडरिया जिला कबीरधाम ______________________________पंडरिया के वर्तमान राजा हेमंत राज ने किया गौर कापा मंदीर में दर्शन पूजन :-
पंडरिया -पंडरिया के राजा स्व.कृष्ण राज सिंह के स्वर्गवास पश्चात पंडरिया रियासत के नए राजा हेमंत राज सिंह एवं सपरिवार गौर कापा स्थित भगवान महादेव मंदिर, शनि मंदिर में दर्शन पूजन करने के पश्चात गौर कापा मंदिर के मठा धीस के द्वारा विधिवत् राजा हेमंत राज सिंह से भेंटकर तिलक लगाकर आशिर्वाद प्रदान किया राजा हेमंत राज सिंह क्षेत्र के प्रथाओं से सौजन्य मुलाकात कर मंदिर की वर्तमान वस्तुस्थिति की जानकारी ली बता दें पंडरिया रियासत के राजा हेमंत राज सिंह के दादा स्व.रघुराज सिंह द्वारा 130 एकड़ कृषि भूमि एवं मंदिर के लिए दान में दिए थे मंदिर प्रबंधन एवं समस्त जमीन की विस्तृत जानकारी लेने के पश्चात पुनः गौरकापा स्थित शिव मंदिर शनि देव महराज से
राजा हेमंत राज सिंह ने पंडरिया परिक्षेत्र के समस्त 484गांव के प्रजाजनों की सुख, समृद्धि और शांति की कामना करते हुए प्रार्थना किए
बता दें पंडरिया राजा हेमंत राज सिंह के साथ क्षेत्र जनप्रतिनिधि गण एवं ग्राम वासी अपने नये राजा हेमंत राज सिंह को अपने पास पाकर खुशी जाहिर करते हुए भावी भविष्य की शुभकामनाएं बधाईयां दी
0 Comments