Ticker

6/recent/ticker-posts

Sakti: एशियन डायमंड अंतराष्ट्रीय अवार्ड के तहत नागपुर के होटल द्वारिका माई में डॉक्टर विजय लहरे को किया गया सम्मानित

 लोकेशन छत्तीसगढ़ सक्ती 

18/09/2023


*एशियन डायमंड अंतराष्ट्रीय अवार्ड के तहत नागपुर के होटल द्वारिका माई में डॉक्टर विजय लहरे को किया गया सम्मानित*




छत्तीसगढ़ सक्ती राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर डी. एस.दांडेकर ने समता साहित्य अकादमी प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ की दायित्व डा विजय लहरे को दी। शिक्षक दिवस पर विभिन्न विधाओं में उनके विशिष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया जिसमें डा विजय कुमार लहरे ने विभिन्न  शैक्षणिक योग्यताएं यथा16 डिग्री डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स करने के साथ ही गुरु घासीदास ,पंडित सुंदर लाल शर्मा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, सरगुजा अंबिकापुर विश्वविद्यालय, डॉक्टर सीवी रमन,रविशंकर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान अंबिकापुर और अन्य पढ़ाई जारी है। शिक्षक दिवस के  उपलक्ष्य में देश भर के लगभग 42 विभिन्न उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नंद कुमार राऊत जी  अपर सचिव मंत्रालय मुंबई, डॉक्टर  परमिता कांबले वरिष्ठ प्रवक्ता  महाराष्ट्र,वर्मा जी निजी सचिव पूर्व यूपी, राष्ट्रीय अध्यक्ष समता साहित्य अकादमी डॉक्टर डी एस टांडेकर के हाथों द्वारा द्वारिका माई होटल में शिक्षक दिवस पर कॉन्फ्रेंस किया गया था जिसमे सक्ति जिले के डॉक्टर विजय कुमार लहरे को लेखक साहित्य रचनाए ,उत्कृष्ट शैक्षणिक योग्यताएं ,समाज सेवा, चिकित्सकीय सेवा आदि उल्लेखनीय कार्यों के लिए अंतराष्ट्रीय अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। डा विजय को इसके पूर्व 4 बार नेशनल अवार्ड के अलावा स्थानीय जिला स्तर पर 54 बार सम्मान किया चुका है ।

उनके इस सम्मान पर मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (लीगल सेल) प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल, जिला  मीडिया सेल अध्यक्ष योम लहरे, उदय मधुकर के साथ  रतिराम, भोजमती, मिलन प्रसाद,सुमन,चिरंजीव सुनीता,केशव,अनामिका, अजय,अनुराधा,कावेरी ,हिमांशु, स्वर्णिमा,अभिजीत,आयुष, तरुण,रश्मि,डॉक्टर अशोक ज्योति,साकेत,सिद्धार्थ आदि परिजनों ने खुशी जाहिर किया है ।



छत्तीसगढ़ विजन टीवी सक्ती से ब्यूरो हेड महेंद्र कुमार खांडे के साथ जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments