Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: सनातन धर्म की रक्षा को लेकर भगवती साहू निर्दली प्रत्याशी के रूप में उभर के समाज के बीच उपस्थित हुई ।

 बालोद न्यूज

लोकेशन बालोद

दिनांक 28/10/23


सनातन धर्म की रक्षा को लेकर भगवती साहू निर्दली प्रत्याशी के रूप में उभर के समाज के बीच उपस्थित हुई । 

 


छत्तीसगढ़ के चुनावी बिगुल बज चुका है ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव प्रसार में लगे हुए हैं। ऐसे में विजन टीवी की टीम कैसे पीछे रह सकती। विजन टीवी  चैनल की टीम लगातार हर  ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर  ग्राम वासियों  की दुख तकलीफ  एवम  चुनाव के प्रति ग्रामवासियों की  राय  जान कर आप सब  तक पहुंचाने का कार्य ईमानदारी से  कर रही है। आज विजन टीवी अपने समाचार कार्य में बालोद क्षेत्र में दौरा कर रही थी।उसी दौरान बालोद क्षेत्र के निर्दली प्रत्याशी भगवती साहू जी भी अपने प्रचार प्रसार कार्य में ग्रामीणों से अपने सुविचार साजा करते दिखे।  हम आपको बता दे की अभी अभी भगवती साहू जी हाल ही में सीहोर वाले बाबा पंडित प्रदीप मिश्रा के पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा कार्य क्रम को लेकर काफी चर्चित रही है।  बालोद जिला में उन्हें हर कोई जानता है,ऐसे में आम जनता का रुझान भगवती साहू जी की ओर बना हुआ है।

और अब भगवती साहू जी निर्दली प्रत्याशी के रूप में समाज में एक अलग रूप में दिखाई देगी। जिसमे  भगवती साहू ने आस्था सनातन धर्म की रक्षा सुरक्षा को लेकर एक बहुत बड़ा मुद्दा उठाया है। जिससे हमारी धरोहर संस्कृति को बचाया जा सके।साथ ही गौ माता की रक्षा एवम गौमाता को बचाने के लिए आज भगवती साहू जी मैदान में उतर पड़ी है। बालोद  जिले  को भ्रष्टाचार बुराइयों से बचाने नशा मुक्त कराने एवम

साथ ही साथ युवाओं के लिए सुनहरे  रोजगार एवम विकास के लिए निरंतर कार्य करने का आश्वासन दिया।


विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता संजय कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments