Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal; युवा छत्तीसगढ़ का आज 24 वा स्थापना दिवस*

 *युवा छत्तीसगढ़ का आज 24 वा स्थापना दिवस*



*छत्तीसगढ़ विजन टीवी दुर्गूकोंदल।* देश के 26 वें राज्य छत्तीसगढ़ का आज राज्य स्थापना दिवस है।जिसे राज्योत्सव के रूप में भी मनाई जाती है ।छत्तीसगढ़ ने अपना 23 साल का सफर पुरा कर लिया ।इस राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश से अलग कर किया गया था। ये मध्यप्रदेश का करीब 30 फीसदी हिस्सा है ।मध्यप्रदेश के दक्षिण पूर्व के हिस्से को अलग कर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण किया गया है। छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल 1लाख 35 हजार 192 वर्ग किलोमीटर है ।2011 की जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ की कुल आबादी 2,55,45,198 है ।जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 1,28,30,336 है और महिलाओं की जनसंख्या 1,27,14,862 है। जनगणना 2011 अनुसार छत्तीसगढ़ की आबादी में अनुसूचित जनजाति के 78,22,902 करीब 30.60 प्रतिशत और अनुसूचित जाति के 32,74,269 के करीब 12.82, प्रतिशत लोग शामिल हैँ।प्रदेश में छत्तीसगढ़ी भाषा मुख्य रूप से  बोली जाती है ।जबकि विभिन्न आदिम जाति समूह अपनी परंपरागत  भाषा जैसे हल्बी, गोंडी भाषा का प्रयोग करते हैं ।राज्य गठन के समय छत्तीसगढ़ को 16 जिले 96 तहसील और 146 विकासखंडों में  बाँटा गया।वर्तमान में 36 जिले और 5 संभाग हैं ।नव गठित प्रदेश की  राजधानी रायपुर को बनाया गया। तथा बिलासपुर को उच्च न्यायालय की स्थापना की गई।छत्तीसगढ़ सरकार हर साल नया रायपुर के राज्योत्सव मैदान में पांच दिवसीय उत्सव का आयोजन करती है। छत्तीसगढ़ के इतिहास की जड़े प्राचीन काल में खोजी जा सकती है ।जब इसे दक्षिण कोसल के नाम से जाना जाता था ।बाद में मुगल काल के दौरान इसका नाम बदलकर रतनपुर कर दिया गया।विशेष रूप से छत्तीसगढ़ नाम छत्तीस किलों की उपस्थिति से लिया गया है। भारत का 10 वा सबसे बड़ा राज्य छत्तीसगढ़ केवल संस्कृति विरासत के लिए जाना जाता है। बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में भी इसका महत्वपूर्ण योगदान है ।चावल के बड़े पैमाने पर उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा है ।चावल के बड़े पैमाने पर उत्पादन के कारण छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। 

*23 साल में छत्तीसगढ़ के 3 मुख्यमंत्री*

23 साल के छत्तीसगढ़ में  तीन मुख्यमंत्री बने हैं ।इसमे सबसे पहले अजीत प्रमोद जोगी राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में 1 नवंबर 2000 में शपथ लिए और 5 दिसंबर 2003 तक इनका कार्यकाल चला।साल 2003 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में  सरकार बनाई और मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह को बनाया गया ।जिनका कार्यकाल 15 साल तक चला।रमन 2003 से 2018 तक सता की कुर्सी बठे रहे।इसके बाद 17 दिसंबर 2018 से अब तक भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं ।

Post a Comment

0 Comments