Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *ब्लाक मुख्यालय सहित क्षेत्र के,बिजली बंद रहने से कई गांव के ग्रामीण परेशान*

 *ब्लाक मुख्यालय सहित क्षेत्र के,बिजली बंद रहने से कई गांव के ग्रामीण परेशान*



दुर्गूकोंदल ।विकासखंड मुख्यालय दुर्गूकोंदल में बिजली बंद होने से यहां के रहवासी परेशान हैं। ग्रामीण विद्युत विभाग से नियमित बिजली सप्लाई करने की लगातार मांग कर रहे हैं। लेकिन विद्युत विभाग दुर्गूकोंदल में पदस्थ  जेई, मैकेनिक के लापरवाही से लगातार बार बार बिजली गुल हो रही है। बार बार बिजली बंद होने घरों में रखे विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। और ग्रामीणों को नुकसान भी हो रही है। लोगों का कहना है, सरकार बिजली बिल हाफ कहती है, इसी कारण बिजली को बार बार विद्युत कर्मी बंद करते होंगे। भाजपा नेता अशोक जैन ने बताया कि दुर्गूकोंदल बार बार बिजली बंद होने से हम परेशान हैं। यहां जेई, मैकेनिक पदस्थ हैं, लेकिन बिजली बंद होने की तकनीकी खामियों को समय पर खोज नहीं पाते हैं, और बिजली बंद होती रहती है, इसलिए यहां के सभी सरकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, दुकानदार और आम नागरिक परेशान रहते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि बिजली बिल हाफ करने के नाम पर हम सभी उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई हाफ देने की षडयंत्र तो नहीं है। शायद इसी कारण मैकेनिक भी बार बार बिजली बंद होने की स्थाई समाधान नहीं कर रहे हैं। इधर दुकानदार दीपक सिन्हा, अमित कनौजिया, मुकेश देवांगन, बाबूलाल चौधरी, सोमल जैन, महत्तम दुग्गा, पीलाराम उयके ने बताया कि दुर्गूकोंदल में एक वर्ष से बिजली बार बार गुल हो रही है। दिन भर बिजली बंद चालू होती रहती है। इसलिए घरों के टीवी, पंखे, कूलर बिगड़ रहे हैं। बिजली गुल रहने के बाद भी बिजली बिल कम नहीं आती है। नहीं पटाने से मैकेनिक घरों में आते हैं। लेकिन बिजली गुल होने पर हम कार्यालय पहुंचते हैं, तो मैकेनिक भी बिजली बंद होने की समस्या का समाधान नहीं कर पाते हैं। इसलिए हम नाराज हैं, छत्तीसगढ़ सरकार और विद्युत विभाग से हमारी मांग है, कि बिजली सप्लाई की खामियों को जल्द सुधार किया जाये। अन्यथा मुख्य चौक दुर्गूकोंदल में चक्काजाम करेंगे।

Post a Comment

0 Comments