Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: आयुर्वेद औषधालय हेल्थ वेलनेस सेंटर,में आयुष स्वस्थ मेला*

 *आयुर्वेद औषधालय हेल्थ वेलनेस सेंटर,में आयुष स्वस्थ मेला*





दुर्गुकोंदल :आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा एवं हेल्थ वैलनेस सेंटर में दो अक्टूबर सोमवार को आयुष स्वास्थ मेला,आयुर्वेद कुपोषण प्रबंधन प्रयास,पोषण आहार प्रदर्शनी,जनभागीदारी से औषधी पादप बगीचा तैयार करने, मुख्यअतिथि देवलाल नरेटी जनपद सदस्य,कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस एस ध्रुव जिला आयुर्वेद अधिकारी जिला कांकेर,विशिष्ट अतिथि ग्राम गायता सुकालू राम नरेटी,पटेल रामप्रसाद  नरेटी,अनूपा नरेटी सरपंच ग्राम पंचायत कोदापाखा,गुलाब बघेल सरपंच ग्राम पंचायत बांगाचार,अशोक जैन सामाजिक कार्यकर्ता,आयनू ध्रुव,राकेश पण्डे 178वी बीएसएफ बटालियन के अधिकारी,संजय वस्त्रकार अध्यक्ष खंड पतंजलि योग समिति व जिला कांकेर योगासन स्पोर्ट्स असोसिएसन,दिनेश नरेटी विशाल संख्या में ग्रामीण माताए व भाइयो की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भगवन धन्वन्तरी के छाया चित्र पर पूजन अर्चन के साथ किया गया Iसभी अतिथियों के स्वागत उपरांत स्वागत भाषण में डॉ के व्ही गोपाल ने खा कि 12वर्ष क बाद मेरा सपना अहाता व हर्बल गार्डन निर्माण आप सभी के सहयोग से पूरा होने जा रहा है जिसमे आप सभी भागीदार बने जिसके लिए सभी का आभार ब्यक्त किया Iजिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ एस एस ध्रुव ने जनसभा में घोषणा करते हुए कहा कि जिस तरह से ग्रामवासी जनभागीदारी से हर्बल गार्डन निर्माण करने एकत्र हुए है मै बहुत प्रसन्न हु,और इसके निर्माण में जिला स्तर पर जिस तरह का सहयोग संभव हो जिला आयुर्वेद कार्यालय पूरा करेगाIसंजय वस्त्रकार अध्यक्ष जिला कांकेर योगासन स्पोर्ट्स असोसिएसन द्वारा औषधी युक्त पौधे उपलब्ध कराया गया व अपने उद्बोधन में कहा कि इस क्षेत्र क लिए यह हर्बल गार्डन न केवल जड़ी बूटी क रूप में आपको उपलब्ध होगा बल्कि इससे अर्थ उपार्जन करने की योजना बनाये और इन पौधों को बाज़ार मूल्य पर बिक्री की योजना बनावे और आपके आसपास पाए जाने वाले दुर्लभ औषधी पौधों का रोपण इस केंद्र में करेIराकेश पांडे बीएसएफ अधिकारी ने अपने उद्बोधन में एलोपैथी व और्वेदिक दवा क आधारभूत अंतर को बताते हुए इसकी महत्त्व का बखान किया व साथ ही हर्बल गार्डन निर्माण में श्रम दान व विकास में यथासंभव सहयोग की बात कहीIकार्यक्रम को अशोक जैन,आयनू ध्रुव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि औषधी पौधों का संरक्षण जरुरी है,और इस गार्डन के निर्माण में ग्राम कोदापाखा आयुर्वेद औषधालय के विकास में डॉ के व्ही गोपाल के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कम करेंगेIतदुपरांत इस आयुष ग्रामसभा में हर्बल गार्डन के विकास,सौन्दर्यकरण,गार्डन चेयर,लाइटिंग पेवर ब्लाक,गार्डन पथ के निर्माण हेतु चर्चा कर आयनू ध्रुव,दिनेश नरेटी,अशोक जैन द्वारा पस्ताव रखा गया जिसे मुख्य अतिथि देवलाल नरेटी जनपद सदस्य द्वारा हर्बल गार्डन के सम्पूर्ण विकास के लिए अपने मद से एक लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा किया व अपने उद्बोधन में आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा की टीम का स्वास्थ सम्बन्धी किये जा रहे कार्य की की सराहना कीIअंत में उपस्थित अतिथियों,ग्रामीणों द्वारा औषधी पौधों का रोपण कियाIडॉ के व्ही गोपाल ने सभी के प्रति आभार ब्यक्त कियाI कार्यक्रम के मध्य में अशोक जैन का जन्म दिबस केक काटकर मनाया गयाIकार्यक्रम का सञ्चालन शिवप्रसाद बघेल ने कियाIइस अवसर पर सविता कोमरे,सीमा जुर्री,मितानिन संतोषी कल्लो,अनीता टान्डिया,खिलेश्वरी ध्रुव भगवान सिंह गावडे,बिरझू नरेटी,ललिता बघेल,राधिका चालकी,अमृत बघेल व बड़ी संख्या में ग्रामीण मताए व बड़े बुजुर्ग,युवा व बच्चे उपस्थित थे I

Post a Comment

0 Comments