Ticker

6/recent/ticker-posts

Chutiya: खुज्जी में भाजपा कांग्रेस पर भारी बाल्टी - मनभावन

 रिपोर्टर राधेश्याम शर्मा


खुज्जी में भाजपा कांग्रेस पर भारी बाल्टी - मनभावन

कांग्रेसी वोटर हमारे साथ, भाजपा तीसरे नंबर पर – उइके,



छुरिया – पुरे प्रदेश में इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव रोचक हो या न हो पर खुज्जी विधानसभा का चुनाव दिलचस्प व त्रिकोणीय जरुर हो गया है,  हमर राज पार्टी जिलाध्यक्ष मनभावन सिंह उइके ने एक बार फिर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मतदान के दिन नजदीक आते - आते हमर राज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती ललिता कंवर दोनों राष्ट्रीय दल भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन में पहुच चुकी है, उइके ने कहा है कांग्रेस को वोट देने वाले वोटर्स अब हमर राज पार्टी की प्रत्याशी के साथ है, खुज्जी के मैदान में अब कांग्रेस दुसरे तो भाजपा तीसरे नंबर पर जा पहुची है, खुज्जी की जनता को ज्ञात होगा पूर्व में कांग्रेस प्रत्याशी भोला राम साहू जी 2008, व 2013 में दो बार विधायक रह चुके है, दो बार विधायक रहते हुए भोलाराम जी खुज्जी विधानसभा व यहाँ की जनता के लिए कुछ नहीं कर पाए, भोलाराम जी की खुद की कोई उपलब्धि नहीं होने से अब वे खुज्जी की नदी को भूपेश बघेल के भरोसे पार करना चाहते है,|

वही भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती गीता साहू जी वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष है, और इसी पद का फ़ायदा उनके पति घासी साहू जी द्वारा उठाते हुए खुज्जी विधानसभा व अन्य जगहों के कई नागरिको से नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेना हो या पूर्व में उनके द्वारा चिटफंड कंपनी में सैकड़ो लोगो की लाखो की राशि हजम करने की हो ऐसा आरोप लगते आ रहे है,?  इसकी चर्चा अब खुज्जी विधानसभा के चौक चौराहों के होटलो व पान ठेलो में आम हो गई है,?|

आदिवासी नेता उइके ने अपने विज्ञप्ति में कहाँ कि गैदाटोला के भरे सभा में कांग्रेस के स्टार प्रचारक व सीएम भूपेश बघेल जी ने अपने उद्बोधन में ही भोलाराम जी के लिए ये कह दिया कि भोलाराम जी काकरो बनाये नहीं  तो बिगाड़े नहीं, भूपेश जी ने ये बाते कह कर बता दिया की भोलाराम जी किसी का बना नहीं सकता,?| गैदाटोला में उसी दिन भाजपा ने भी सभा का आयोजन कर श्रीमती गीता साहू के पक्ष मतदान अपील करने असम के सीएम हेमंत बिस्वा जी को बुलाया था जिसे सुनने भाजपा ने तामझाम करके भीड़ इकठ्ठा किया लेकिन असम के सीएम हेमंत बिस्वा जी गैदाटोला के सभा में नहीं पहुचे जिसे लेकर भाजपा के ही नेताओ व कार्यकर्ताओ में रोष है,| उइके ने आगे कहा कि भाजपा कांग्रेस के असंतुष्ट नाराज नेता कार्यकर्ता हमर राज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती ललिता कंवर के सहयोग करने में लगे है,? इस बार खुज्जी विधानसभा चुनाव के मतदान दिनांक 7 नवंबर को बाल्टी का बटन दबाकर खुज्जी की जनता श्रीमती ललिता कंवर को अपना आशीर्वाद देगी,|

Post a Comment

0 Comments