Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: रात्रि कालीन रंगारंग रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन*

 *रात्रि कालीन रंगारंग रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन*




दुर्गुकोंडल: दीपावली त्योहार के अवसर पर ग्राम पुजारीपारा में रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पुजारीपारा के साथ-साथ आसपास के गांव भी इस प्रतियोगिता में शामिल होकर कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाएं सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान, जय मां शीतला डांस ग्रुप ग्राम भैंसाकनहार 5000 हजार रुपए, द्वितीय स्थान ,बस्तर डांस ग्रुप मासबरस 2500 रुपए, तृतीय स्थान, गजानन डांस परिवार संबलपुर खडगांव 1450 रुपए और युगल डांस ,प्रथम स्थान भीरागांव मनेश एवं साथी 2000हजार रुपए, द्वितीय स्थान जामड़ी शालू एवं साथी 1000रुपए,तृतीय स्थान कलंग पुरी लक्की एवं साथी 500 रुपए ,एकल नृत्य, प्रथम स्थान बिंदु कोमरा ग्राम मेड़ों 1000हजार रुपए,द्वितीय स्थान चंद्रकला आचला ग्राम पुजारीपारा 500रुपए तृतीय स्थान तृतीय लोकेश्वरी नाग ग्राम चावड कांकेर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि के साथ पुरुस्कृत किया गया। स्कोरर के रूप में श्री शोपसिंह आचला(अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्गुकोंदल),श्री लालचंद दुग्गा (अध्यक्ष आईटी सेल दुर्गुकोंदल), श्री उत्तम मंडावी उपसरपंच कलंगपुरी,श्री राम कल्लो रहे।

Post a Comment

0 Comments