Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *बिरसा मुंडा की जयंती पर ब्याख्यान दिल्ली में आयोजित

 *बिरसा मुंडा की जयंती पर ब्याख्यान दिल्ली में आयोजित*


*आदिवासियों का संघर्ष नैसर्गिक जीवन के लिएः मुंडा*






 दुर्गूकोंदल   ।जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान के माध्यम से आदि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देश भर के सामाजिक चिंतक, विचारक, लेखक, नेतृत्वकर्ता व शोधार्थी उपस्थित होकर अपने अनुभव साझा किया।

     आदि व्याख्यान 2023 के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान की विशेष निदेशक प्रोफेसर नूपुर तिवारी ने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय बिरसा मुंडा जी की जयंती को जनजाति गौरव सप्ताह के रूप में पूरे देश भर में मना रहा है जिसके माध्यम से विशेष कार्यक्रम संपादित किये जा रहे हैं, आदि व्याख्यान कार्यक्रम में देशभर के सामाजिक, चिंतक, विचारक लेखक, नेतृत्वकर्ता व शोधार्थियों को अवसर दिया जा रहा है जिन्होंने जनजाति समाज के सांस्कृतिक विरासत, परंपरा, लोकगीत, नृत्य व लोक भाषाओं का संरक्षण व संवर्धन करते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं ऐसे समस्त विचारकों का अनुभव इस संस्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने बिरसा मुंडा के कार्यों का स्मरण करते हुए कहा वे एक ऐसे महानायक हैं जिनका जीवन सदैव हमें प्रेरणा देता है, जल, जंगल, जमीन को बचाने की बात यदि पूरे विश्व में होता है तो सबसे पहले आदिवासियों का नाम आता है, आदिवासियों ने हमेशा अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद किया चाहे सत्ता किसी का रहा हो।  आदिवासियों का संघर्ष सत्ता पाने के लिए नहीं अपितु अपने नैसर्गिक जीवन के लिए ही किया। केंद्र सरकार आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत आदिवासी गांव के विकास के लिए राशि देगी जिससे उस गांव का सांस्कृतिक, शैक्षणिक व आर्थिक विकास हो सके।

    इस अवसर पर अनिल कुमार झा सचिव जनजातीय कार्य मंत्रालय, श्री विभु नायर ओएसडी जनजातीय कार्य मंत्रालय, श्रीमती आर जया अपर सचिव जनजातीय कार्य मंत्रालय, श्री एस एन त्रिपाठी महानिदेशक भारतीय लोक प्रशासन संस्थान व विशेष उपस्थिति पद्मश्री श्री जनुम सिंह साय, पद्मश्री श्रीमती उषा बारले तथा विनय यादव, आशा किरण, दीप्ति अरोरा की रही।

      आदि व्याख्यान के द्वितीय सत्र में आदिम भाषाओं के  संरक्षण व संवर्धन विषय पर अपनी बात रखते हुए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहे ललित नरेटी ने कहा कि भाषाओं की विविधता भारत की खूबसूरती है, अलग-अलग भाषा बोलने के बाद भी भारत में सांस्कृतिक एकता है। लोकभाषा जमीनी अपनत्व को प्रदर्शित करता है, भाषा किसी भी संस्कृति को बचाने का मजबूत माध्यम है जब भाषा,संस्कृति बचेगा तब ही प्रकृति बचेगी।

 आगे उन्होंने गोंडी भाषा और प्रकृति के जीव-जन्तुओं के बीच अंतर्संबंधों को विस्तारपूर्वक बताया तथा प्रदेश में लोकभाषाओं के संरक्षण व संवर्धन हेतु किये जा रहे प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

ललित नरेटी ने अपने वक्तव्य में गोंडी भाषा को संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करते हुए उसके संरक्षण व संवर्धन की पहल करने की मांग रखी। 

इस अवसर पर मंच में सभापति के रुप में प्रोफेसर डॉ. रमेशचंद्र गौर, डीन आईजीएनसीए दिल्ली, प्रोफेसर डॉ. मिनाकेतन बेहरा जेएनयू दिल्ली, प्रोफेसर डॉ. जनार्दन गोंड इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रोफेसर डॉ. रोशन प्रवीण खलखो रांची विश्वविद्यालय, प्रोफेसर डॉ. किरण नुरुटी बस्तर विश्वविद्यालय सहित मणिपुर, सिक्किम, असम, राजस्थान, उड़ीसा, झारखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार व दिल्ली के लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे