Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *मेड़ो में रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश*

 *मेड़ो  में  रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश*



दुर्गुकोंदल। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडो में विधान सभा निर्वाचन 7 नवम्बर 2023 को शत प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर महोदया Dr प्रियंका शुक्ला,जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन,अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक जैन,तहसीलदार कृष्णा पाटले खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गुकोंदल एस  पी कोसले जी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 3 नवंबर 2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मेडो में  7 नवंबर मतदान करेगा मेडो का परफॉर्मेंस बनाने के साथ मानव श्रंखला रंगोली के माध्यम से सभी मतदाताओं को संदेश दिया कि 7 नवंबर की तारीख को भूल मत जाना और लोकतंत्र का त्योहार जरूर मनाना।संस्था के प्राचार्य हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 100% मतदान हेतु संस्था ने अपने स्तर  पर श्रीमती तृप्ति गजभिए रेड क्रास प्रभारी के साथ रेड क्रास के विद्यार्थियों को मतदान मित्र नियुक्त किए है जो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष होने वाले विधान सभा निर्वाचन 7 नंबर को मतदान हेतु बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता को मतदान केंद्र तक लेकर आने में सहयोग करेंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अन्य शिक्षक श्रीमती ऊषा तारम,श्रीमती मधुलता चंद्राकर,अनिल साहू,सुरेश नाग व्याख्याता,भागीरथी बोगा व्यायाम शिक्षक,श्रीमती सरस्वती कोमरा सहायक शिक्षक विज्ञान, राजमाला देवनाथ श्रीमती विनिता जैन अतिथि शिक्षक लक्ष्मीकांत साहू सहायक ग्रेड 2,श्रीमती राजमोतिन दर्रो सहायक ग्रेड 03,केसर सिन्हा वैकल्पिक शिक्षक का अमूल्य सहयोग मिला।

Post a Comment

0 Comments