Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: सिजेरियन कर लावारिश गाय की बचाई गयी जान*

सिजेरियन कर लावारिश गाय की बचाई गयी जान*


कोरबा  पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला



कोरबा पाली /पशुधन विकास विभाग विकास खण्ड पाली की टीम द्वारा एक लवारिश गाय को सफल सिजेरियन आपरेशन कर जान बचाई गयी। विभाग को सूचना मिली कि फारेस्ट डीपो पाली के पास एक गाय बच्चा देने में असमर्थ है, एवं कल रात से तड़प रही है, सूचना उपरांत पाली टीम मौके पर पहुंची, परीक्षण उपरांत देखा गया कि गाय का सामान्य प्रसव होना संभव नही है, तब सिजेरियन करने का निर्णय लिया गया एवं लगभग 3 घंटे की सफल आपरेशन कर मृत बछड़ा को गाय के गर्भाशय से निकालकर तड़पती हुई गाय की जान बचा ली गयी।

उक्त सफल आपरेशन विकास खण्ड पाली में पदस्थ डॉ. मोहन शेंडे एवं डॉ. यू-के-तंवर द्वारा किया गया। साथ मे  शशिकांत वारे (सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी) एवं  अनिल कुमार सूर्यवंशी (परिचारक) का सराहनीय योगदान रहा। साथ ही ग्राम मादन के सुनीत पटेल, एवं रिंकू यादव का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments