*स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गूकोंदल में "फिट इंडिया सप्ताह " के तहत एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया।*
दुर्गूकोंदल -विकासखड दुर्गुकोंडल अंतर्गत शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय दुर्गुकोंदल में "फिट इंडिया सप्ताह " के तहत एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। जो की यह संस्था के प्राचार्य महोदय श्री एसडी दास , व्यायाम शिक्षक, समस्त शिक्षक - शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों की उपस्थिति में हुआ l और खेल प्रतियोगिता का शुभारम सरस्वती माता की छाया चित्र की पूजन अर्चन कर किया गया l इसके पश्चात प्राचार्य महोदय द्वारा सभी छात्र - छात्राओं को कहा की "फिट इंडिया सप्ताह" के अंतर्गत वार्षिक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने व सभी विद्यार्थियों को स्कूल मे फिट इंडिया सप्ताह और उद्देश्य के बारे में बताया फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य व्यवहारिक परिवर्तन करना है - गतिहीन जीवनशैली से लेकर दैनिक जीवन जीने के शारीरिक रूप से सक्रिय तरीके तक। मुख्य उद्देश्य लोगों में फिटनेस और खेल की आदत पैदा करके और भारत में शारीरिक रूप से सक्रिय जीवनशैली सिखाकर भारत को एक फिट राष्ट्र बनाना है। और कहा की सभी बच्चे को पढाई के साथ खेल कूद भी जरूरी होता है l इसके पश्चात व्यायाम शिक्षक हरीश नागराज, तिलेश्वरी नुरूटी और समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में खेल कूद प्रारंभ किया l खेल विभिन्न प्रकार के थे जैसे - रेस, रस्सी कूद, लंबी कूद, फ्रॉग् रेस, जम्प रोप, चम्मच दौड़, रस्साकसी, कबड्डी, आदि प्रकार के खेल हुआ जो कि सभी कक्षाओं के हिसाब से हुआ l खेल प्रतियोगिता से सभी बच्चे उत्साहित हुए l हेड बॉय हायर -अन्नू राम, साहिल नागवंशी, आदित्या गोयल, हेड गर्ल हायर- खुशबू कोमरा, प्राइमरी - मिडिल हेड बॉय - आकाश कुमार नरेटी, हेड गर्ल - सुनिधी देहारी, का खेल प्रतियोगिता में सहयोग रहा l इस मौके पर संस्था के प्राचार्य महोदय श्री एसडी दास, श्रीमति श्रुति कृति पाण्डे, हरीश नागराज, तिलेश्वरी नुरेटी, सुमित सरकार, घामेंद्र देशमुख, डिकेश पटेल, सोनिया चौधरी, पूजा हलदर,
तनु नायक, आयुसी मेश्राम, देव कुमारी साहू, हामिद खान, बसंत टप्पो, किरण मरकाम, मोहनी दास, वंदना पोटाई आदि उपस्थित हुए l,
0 Comments