Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: location mokha news

बालोद

लोकेशन मोखा

तारीख 01/12/23



 दिनांक01/12/23 को थाना रनचिरई के द्वारा ग्राम मोखा में  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान सुशील कुमार नायक के दिशानिर्देश और अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति गीता वाधवानी मैडम के हमराह में " चलित थाना "लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए महिला से सम्बंधित अपराध . बालिकाओं से सम्बंधित अपराध . साइबर अपराध एवं फ़्रॉड से बचने के उपाय से संबंधी जानकारी दी गयी जहां  पर ग्रामीणों द्वारा पट्रोलिंग की मांग करते हुए सतत निगरानी की मांग की गई जिन्हें ग्रामीणों के द्वारा चौक पर बिजली लगाने की मांग और डिवाइडर बनवाने का सुझाव ग्रामीणो द्वारा दी गयी आये दिन हो रहे एक्सीडेंट की समस्या से जूझने की जानकारी दी गयी जिन्हें मौके पर ही लाइट के बारे में ग्राम  सरपंच से बात कर समाधान किया गया और महिलाओं से व्यक्तिगत मिलकर उनकी समस्या सुनी गई



रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments