*हायर सेकंडरी स्कूल मेडो में संचालित रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण*
दुर्गुकोंडल 2 दिसंबर 2023
दुर्गूकोंदल विकासखंड के शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेडो और पूर्व माध्यमिक शाला मेडो में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार 90 दिवसीय प्रतिदिन 30 मिनट 2023-24 में अध्ययनरत बालिकाओं को 10 अक्टूबर से रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण जिला कांकेर कराते एसोसिएशन* के नेतृत्व में कोच कु. सुर्जिता के द्वारा लगातार प्रदान किया जा रहा है जिसमें शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 87 बालिकाएं और पूर्व माध्यमिक शाला के 33 लाभांवित हो रही हैं। हायर सेकंडरी स्कूल मेडो की नोडल शिक्षक श्रीमती सरस्वती कोमरा सहायक शिक्षक विज्ञान और माध्यमिक शाला से आकाश यदु शिक्षक को प्रशिक्षण प्रभारी नियुक्त गया है। प्रशिक्षण में बालिकाओं के साथ -साथ महिला शिक्षिकाएं श्रीमती उषा तारम,तृप्ति गजभिये, मधुलता चंद्राकर,सरस्वती कोमरा,राजमाला देवनाथ,विनीता जैन, केशर सिन्हा, सुमित्रा बघेल भी विशेष रुचि ले रही हैं।प्रशिक्षण की गुणवत्ता के लिए संकुल प्राचार्य श्री हेमंत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन पर माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक मेरसिंह कोमरा द्वारा किया जा रहा है। संकुल प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव जी ने बताया कि प्रशिक्षण में छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा व शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग, प्राणायाम,आसन आदि निरंतर करने की सलाह दी गई।इस कार्य शाला से बालिकाओं में आत्मविश्वास में वृद्धि और सुरक्षा की भावना विकसित हुई है,इस कार्यशाला का लाभ विद्यार्थी के दैनिक जीवन में दिखा रहा है।
0 Comments