Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *फरार आरोपी वाहन चालक गिरप्तार* दुर्गुकोंडल । विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत दिनांक 28.11.2023 को राष्ट्रीय राजमार्ग 25 हाहालद्दी भुसकी के पास आयशर ट्रक क्रंमाक M.H. 34 AB 8954 के चालक द्वारा अपनी वाहन पर 04 मवेशियों को कूरता पूर्वक परिवहन करते हुये अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये ग्राम भुसकी व हाहालद्दी के मध्य मेनरोड पर एक्सीडेन्ट कर फरार हो गया कि सूचना मिलने पर थाना दुर्गुकोन्दल पुलिस मौका पर पहुंचकर घायल मवेशियों को पशु चिकित्सक के माध्यम से तत्काल ईलाज कराकर उचित देखभाल हेतु पशु चिकित्सालय दुर्गुकोन्दल में रखा गया है। आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध थाना दुर्गुकोन्दल में अपराध धारा- 279, 11 पशु कुरता अधिनियम 1960, धारा 4,5,6 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध कर आरोपी वाहन चालक का पता तलाश में लिया गया। पशु चिकित्सालय दुर्गुकोन्दल के मुलाहिजा रिपोर्ट पर घायल 04 पशुओं में भुरे रंग की गाय जिसकी दाहिने सिंग टूटना एवं सभी पशुओं को सामान्य चोट लेख करने पर प्रकरण में धारा 429 भादवि जोडी गई। आरोपी वाहन चालक की पतासाजी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यांग पटेल महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर महोदय, व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर श्री प्रशांत पैकरा महोदय के दिशा- निर्देश व टीम गठित करने पर थाना प्रभारी थाना दुर्गुकोन्दल मनीष कुमार नेताम के नेतृत्व में आरोपी की पता तलाश में लगातार कोशिश करने पर दिनांक 01.12.2023 को जारिये मुखबिर से मिली सूचना कि उक्त आरोपी चालक घटना घटित कर फरार होकर पखांजूर में लुक छिप कर ईलाज करवा रहा है कि सूचना पर थाना दुर्गुकोन्दल पुलिस द्वारा टीम तैयार कर आरोपी वाहन चालक की पता तलाश कर पकड गया पूछताछ करने पर अपराध करना बताया व अपना नाम वशिम शेख अब्दुल हबीब उम्र 32 वर्ष निवासी रामनगर वार्ड क्रमांक 19 गढ़चिरोली थाना व जिला गढ़चिरोली जिसे दिनांक 01.12.2023 को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भानुप्रतापपुर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि भट्ट, प्र.आर. 139 गजेन्द्र गेण्डरे, आर. नितिन मण्डावी, अनिल मरकाम, विकास बघेल, अवध नाग, म.आर. रीना यादव, लेखनी मण्डावी, अनीषा कोर्राम का योगदान रहा।

**फरार आरोपी वाहन चालक गिरप्तार*




दुर्गुकोंडल । विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत दिनांक 28.11.2023 को राष्ट्रीय  राजमार्ग  25 हाहालद्दी भुसकी के पास आयशर ट्रक क्रंमाक M.H. 34 AB 8954 के चालक द्वारा अपनी वाहन पर 04 मवेशियों को कूरता पूर्वक परिवहन करते हुये अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये ग्राम भुसकी व हाहालद्दी के मध्य मेनरोड पर एक्सीडेन्ट कर फरार हो गया कि सूचना मिलने पर थाना दुर्गुकोन्दल पुलिस मौका पर पहुंचकर घायल मवेशियों को पशु चिकित्सक के माध्यम से तत्काल ईलाज कराकर उचित देखभाल हेतु पशु चिकित्सालय दुर्गुकोन्दल में रखा गया है। आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध थाना दुर्गुकोन्दल में अपराध धारा- 279, 11 पशु कुरता अधिनियम 1960, धारा 4,5,6 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध कर आरोपी वाहन चालक का पता तलाश में लिया गया। पशु चिकित्सालय दुर्गुकोन्दल के मुलाहिजा रिपोर्ट पर घायल 04 पशुओं में भुरे रंग की गाय जिसकी दाहिने सिंग टूटना एवं सभी पशुओं को सामान्य चोट लेख करने पर प्रकरण में धारा 429 भादवि जोडी गई। आरोपी वाहन चालक की पतासाजी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यांग पटेल महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर महोदय, व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर श्री प्रशांत पैकरा महोदय के दिशा- निर्देश व टीम गठित करने पर थाना प्रभारी थाना दुर्गुकोन्दल मनीष कुमार नेताम के नेतृत्व में आरोपी की पता तलाश में लगातार कोशिश करने पर दिनांक 01.12.2023 को जारिये मुखबिर से मिली सूचना कि उक्त आरोपी चालक घटना घटित कर फरार होकर पखांजूर में लुक छिप कर ईलाज करवा रहा है कि सूचना पर थाना दुर्गुकोन्दल पुलिस द्वारा टीम तैयार कर आरोपी वाहन चालक की पता तलाश कर पकड गया पूछताछ करने पर अपराध करना बताया व अपना नाम वशिम शेख अब्दुल हबीब उम्र 32 वर्ष निवासी रामनगर वार्ड क्रमांक 19 गढ़चिरोली थाना व जिला गढ़चिरोली जिसे दिनांक 01.12.2023 को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भानुप्रतापपुर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि भट्ट, प्र.आर. 139 गजेन्द्र गेण्डरे, आर. नितिन मण्डावी, अनिल मरकाम, विकास बघेल, अवध नाग, म.आर. रीना यादव, लेखनी मण्डावी, अनीषा कोर्राम का योगदान रहा।


दुर्गुकोंडल । विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत दिनांक 28.11.2023 को राष्ट्रीय  राजमार्ग  25 हाहालद्दी भुसकी के पास आयशर ट्रक क्रंमाक M.H. 34 AB 8954 के चालक द्वारा अपनी वाहन पर 04 मवेशियों को कूरता पूर्वक परिवहन करते हुये अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये ग्राम भुसकी व हाहालद्दी के मध्य मेनरोड पर एक्सीडेन्ट कर फरार हो गया कि सूचना मिलने पर थाना दुर्गुकोन्दल पुलिस मौका पर पहुंचकर घायल मवेशियों को पशु चिकित्सक के माध्यम से तत्काल ईलाज कराकर उचित देखभाल हेतु पशु चिकित्सालय दुर्गुकोन्दल में रखा गया है। आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध थाना दुर्गुकोन्दल में अपराध धारा- 279, 11 पशु कुरता अधिनियम 1960, धारा 4,5,6 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध कर आरोपी वाहन चालक का पता तलाश में लिया गया। पशु चिकित्सालय दुर्गुकोन्दल के मुलाहिजा रिपोर्ट पर घायल 04 पशुओं में भुरे रंग की गाय जिसकी दाहिने सिंग टूटना एवं सभी पशुओं को सामान्य चोट लेख करने पर प्रकरण में धारा 429 भादवि जोडी गई। आरोपी वाहन चालक की पतासाजी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यांग पटेल महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर महोदय, व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर श्री प्रशांत पैकरा महोदय के दिशा- निर्देश व टीम गठित करने पर थाना प्रभारी थाना दुर्गुकोन्दल मनीष कुमार नेताम के नेतृत्व में आरोपी की पता तलाश में लगातार कोशिश करने पर दिनांक 01.12.2023 को जारिये मुखबिर से मिली सूचना कि उक्त आरोपी चालक घटना घटित कर फरार होकर पखांजूर में लुक छिप कर ईलाज करवा रहा है कि सूचना पर थाना दुर्गुकोन्दल पुलिस द्वारा टीम तैयार कर आरोपी वाहन चालक की पता तलाश कर पकड गया पूछताछ करने पर अपराध करना बताया व अपना नाम वशिम शेख अब्दुल हबीब उम्र 32 वर्ष निवासी रामनगर वार्ड क्रमांक 19 गढ़चिरोली थाना व जिला गढ़चिरोली जिसे दिनांक 01.12.2023 को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भानुप्रतापपुर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि भट्ट, प्र.आर. 139 गजेन्द्र गेण्डरे, आर. नितिन मण्डावी, अनिल मरकाम, विकास बघेल, अवध नाग, म.आर. रीना यादव, लेखनी मण्डावी, अनीषा कोर्राम का योगदान रहा।। विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत दिनांक 28.11.2023 को राष्ट्रीय  राजमार्ग  25 हाहालद्दी भुसकी के पास आयशर ट्रक क्रंमाक M.H. 34 AB 8954 के चालक द्वारा अपनी वाहन पर 04 मवेशियों को कूरता पूर्वक परिवहन करते हुये अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये ग्राम भुसकी व हाहालद्दी के मध्य मेनरोड पर एक्सीडेन्ट कर फरार हो गया कि सूचना मिलने पर थाना दुर्गुकोन्दल पुलिस मौका पर पहुंचकर घायल मवेशियों को पशु चिकित्सक के माध्यम से तत्काल ईलाज कराकर उचित देखभाल हेतु पशु चिकित्सालय दुर्गुकोन्दल में रखा गया है। आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध थाना दुर्गुकोन्दल में अपराध धारा- 279, 11 पशु कुरता अधिनियम 1960, धारा 4,5,6 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 पंजीबद्ध कर आरोपी वाहन चालक का पता तलाश में लिया गया। पशु चिकित्सालय दुर्गुकोन्दल के मुलाहिजा रिपोर्ट पर घायल 04 पशुओं में भुरे रंग की गाय जिसकी दाहिने सिंग टूटना एवं सभी पशुओं को सामान्य चोट लेख करने पर प्रकरण में धारा 429 भादवि जोडी गई। आरोपी वाहन चालक की पतासाजी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री दिव्यांग पटेल महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर महोदय, व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भानुप्रतापपुर श्री प्रशांत पैकरा महोदय के दिशा- निर्देश व टीम गठित करने पर थाना प्रभारी थाना दुर्गुकोन्दल मनीष कुमार नेताम के नेतृत्व में आरोपी की पता तलाश में लगातार कोशिश करने पर दिनांक 01.12.2023 को जारिये मुखबिर से मिली सूचना कि उक्त आरोपी चालक घटना घटित कर फरार होकर पखांजूर में लुक छिप कर ईलाज करवा रहा है कि सूचना पर थाना दुर्गुकोन्दल पुलिस द्वारा टीम तैयार कर आरोपी वाहन चालक की पता तलाश कर पकड गया पूछताछ करने पर अपराध करना बताया व अपना नाम वशिम शेख अब्दुल हबीब उम्र 32 वर्ष निवासी रामनगर वार्ड क्रमांक 19 गढ़चिरोली थाना व जिला गढ़चिरोली जिसे दिनांक 01.12.2023 को गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भानुप्रतापपुर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि भट्ट, प्र.आर. 139 गजेन्द्र गेण्डरे, आर. नितिन मण्डावी, अनिल मरकाम, विकास बघेल, अवध नाग, म.आर. रीना यादव, लेखनी मण्डावी, अनीषा कोर्राम का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे