*कंगलु कुम्हार कालेज के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर, राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बनाई अपनी जगह*
दुर्गूकोंदल ।छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सेक्टर स्तरीय खो-खो(महिला वर्ग) प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 15 दिसम्बर को शासकीय इंदरू केंवट कन्या महाविद्यालय कांकेर में किया गया। जिसमें कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गूकोंदल की टीम भी प्रतिभागी रही। महाविद्यालय की खो-खो टीम के सदस्यों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई और नारायणपुर जैसी बेहतर टीम को कड़ा टक्कर दिया किंतु पराजित नही कर पाए । महाविद्यालय के कु.मनीषा हिड़को (बी ए भाग दो) एवं कु. कविता कोमरे (बी एस सी भाग एक) का चयन सेठ रामचंद्र सुराना महाविद्यालय दुर्ग में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
सेक्टर स्तरीय खो-खो(पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन 6 दिसम्बर को वीर योद्धा जकरन भतरा शासकीय महाविद्यालय बकावंड में किया गया। जिसमें के के शासकीय महाविद्यालय दुर्गूकोंदल की टीम ने भी भाग लिया था। महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने जबरदस्त हुनर प्रदर्शन करते हुए क्वाटर फाइनल तक खेला । महाविद्यालय के हुनरमंद खिलाड़ी प्रदीप कुमार (बी ए भाग एक) का चयन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागबाहरा(महासमुंद) में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
ये विद्यार्थी आगामी अन्तर-विश्वविद्यालय/राष्ट्रीय स्तरीय खो- खो प्रतियोगिता में शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय जगदलपुर, बस्तर की टीम से खेलेंगे।
निरंतर अपनी प्रतिभा से महाविद्यालय को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों की उपलब्धि के लिए संस्था प्रमुख श्री डी एल बढ़ाई ने प्रतिभावान छात्रों को उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दिया और आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी श्री के एल मंडावी ने बधाई देते हुए कहा कि ये खिलाड़ी बेहद हुनरमंद हैं और इस बात को खिलाड़ियों नें मैदान में विरोधी टीमों के साथ अपने खेल का प्रदर्शन करते हुए शाबित भी कर दिया है। इस उपलब्धि के लिए
सहा. प्राध्यापक. श्री जी आर मंडावी, सहा. प्राध्यापक. श्री डी एस कांगे एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई दी।
0 Comments