शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में खेले जाने वाले तकनीकि और ताकत के खेल कबड्डी को मिल रहा सतत प्रोत्साहन का परिणाम
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
कोरबा पाली ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों से कबड्डी के खिलाड़ी तैयार होकर जिलास्तरीय और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे है। जिले में कबड्डी खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए कबड्डी संघ हरसंभव प्रयास कर रहा है।उक्त बातें कबड्डी फाइनल मुकाबला में पालीतानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने पोटापानी में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कही
इस दौरान जनपद सदस्य योगलक्ष्मीअनिल मरावी,सरपंच पुष्पादिलराज मरकाम,कबड्डी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष शंकर दीवान एवं कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष कन्हैया जगत समेत चंद्रभान जगत, सतोष टेकाम,पंचराम,रामनारायण, मैच का आंखों देखा हाल सुनाने वाले कमेंटेटर बंधन सिंह राज भी शामिल रहे
जानकारी के अनुसार 17 से 18 दिसंबर तक पोटापानी में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के कई जिले से खिलाड़ी भाग लिया इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री कुलदीप मरकाम ने खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता में टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व उन्होंने कहा कि जिले में कबड्डी खेल के प्रति लगाव और जुनुन केवल पुरूष खिलाडिय़ो में ही नहीं बल्कि महिला खिलाडिय़ो में भी है।जिला कबड्डी संघ और ब्लॉक कबड्डी संघ की अनुमति से विगत समय से गांव-गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में पुरूष के साथ महिला खिलाडिय़ों का भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने बताया कि मैने भी बहुत कबड्डी खेला और ब्लॉक कबड्डी प्रीमियर लीग केराझरिया के प्रतियोगिता में टीम ओनर रहा
*ये टीम रहा विजेता*
दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में यू पी योद्धा से खेलने वाले दुर्गेश नेताम करपीहा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्हें विधायक तुलेश्वर मरकाम की ओर 15 हजार व शील्ड से पुरस्कृत किया गया
दूसरे स्थान पर रहा लिम्हा पोटापानी सरपंच पुष्षादिलराज मरकाम की ओर से 10 हजार व शील्ड दिया गया
तीसरे स्थान पर कटेलीपारा को 5 हजार व शील्ड पूर्व मा ,शाला स्टाप पोटापानी की सौजन्य की ओर दिया गया
चतुर्थ पुरस्कार राज आटो डील पाली की ओर 3 हजार व शील्ड कोरबा जूनियर को दिया गया
बेस्ट रेडर पुथ्वी राज को शंकर दीवान ब्
लॉक कबड्डी संघ कार्यवाहक की ओर से दिया गया इस कबड्डी प्रतियोगिता को सपन्न कराने में समस्त ग्रामवासियों महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
0 Comments