बालोद
लोकेशन बालोद जिला
तारीख 22/01/24
समाचार
राम भक्ति के रंग में रंगा सम्पूर्ण बालोद जिला, भगवान रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बने जिलेवासी
माँ बंजारी मंदिर जुगेंरा में किया गया
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
मंदिरों, चैंक-चाराहों, आश्रम, छात्रावासों, नगर एवं ग्राम पंचायतों सहित विभिन्न स्थानों में किया गया भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
बालोद, 22 जनवरी 2024
भगवान श्री रामचंद्र जी की जन्मस्थली अयोध्या में आज 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश एवं प्रदेश की भंाति बालोद जिला भी भगवान श्री रामचंद्र की भक्ति से सराबोर होकर राम भक्ति के रंग मंे रंग गया था। जिले के जन प्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, श्रद्धालुओं, साधु-संतों एवं राम भक्तों के अलावा किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र-छात्राओं, ग्रामीणांे एवं आम नागरिकों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों ने रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित समारोह में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ शामिल हुए। जिसके फलस्वरूप पूरे जिले का वातावरण राममय हो गया था। बालोद जिला प्रशासन द्वारा बालोद विकासखण्ड के ग्राम जुगंेरा के माँ बंजारी माता मंदिर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री यशवंत जैन, पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवलाल ठाकुर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव, श्री केसी पवार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पे्रमलता साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू सहित कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री शशांक पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुशील नायक, एसडीएम श्रीमती शीतल बंसल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। जुंगेरा मंे आयोजित जिला स्तरीय समारोह के अलावा डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम बड़गांव, गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सुनईडोंगरी, गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कमरौद, डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भैंसबोड़ में भी विकासखण्ड स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इसके अलावा जिले के गांव एवं ग्राम पंचायतों, आश्रम, छात्रावासों एवं अलग-अलग स्थानों में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर मानस गायन, दीपोत्सव, कलश यात्रा आदि भक्तिमय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं के द्वारा गाजे-बाजे के साथ भगवान की भक्ति करते हुए महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर नगर तथा अपने गांवों का भ्रमण किया। इस अवसर पर जिले के मंदिरों, चैंक-चाराहों, आश्रम, छात्रावासों, नगर एवं ग्राम पंचायतों सहित विभिन्न स्थानों में सस्वर मानस गायन तथा भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन के अलावा राम भक्ति से ओतप्रोत गीत-संगीत की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा जिला मुख्यालय बालोद सहित सभी नगरीय निकायों मंे भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हेतु जिले के विभिन्न स्थानों में लाईव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई थी। जिसके माध्यम से जिले के नागरिक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में अयोध्या में आयोजित समारोह से जुड़कर भगवान रामलला प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बने।
भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा होने के पश्चात् जिले के श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों के साथ जन प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी भगवान की भक्ति से ओतप्रोत सुमधुर गीत गाते हुए झुम उठे। जिसके फलस्वरूप समूचा वातावरण राम भक्तिमय हो गया था। इस अवसर पर आज जिले प्रमुख आस्था का केंद्र गंगा मईया मंदिर झलमला में रामचरित मानस पाठ के अलावा रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा रानीमाई, सियादेवी सहित जिले के अन्य मंदिरों में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही जिले के आश्रम छात्रावासों में भी भगवान श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ
0 Comments