Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: आज गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम किलेपार,परसदा (मोखा) एवं भुसरेंगा (बेलौदी) में तीन दिवसीय भव्य सस्वर मानस गान प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर दीप प्रज्वलन, भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

बालोद

लोकेशन -भूसरेगा

तारीख 05/01/24



आज गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री कुंवर सिंह निषाद जी गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम किलेपार,परसदा (मोखा) एवं भुसरेंगा (बेलौदी) में तीन दिवसीय भव्य सस्वर मानस गान प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर दीप प्रज्वलन, भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।







इस दौरान माननीय विधायक जी ने कहा - छत्तीसगढ़ में भगवान श्री राम और रामायण के प्रति श्रद्धा अगाध है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद भगवान श्री राम से जुड़े प्रतीकाें का सांस्कृतिक पहचान के तौर पर प्रोत्साहन बढ़ा है । भांचा श्री राम के प्रति लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सरकार ने राम वन गमन पथ परियोजना  लेकर आई। छत्तीसगढ़ सहित पूरी दुनिया में रामायण का मंचन और मानस गान के जरिए आराध्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है । छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रामायण मानस मंडली महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं, यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है।


इस दौरान विधायक जी ने ग्राम परसदा में विभिन्न विकास कार्यों का *भूमिपूजन:* सर्व सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 10 लाख, मेन रोड नाला की पक्की नाली निर्माण 5 लाख , सीसी रोड निर्माण कार्य 6 लाख

*लोकार्पण:* शेड निर्माण 6 लाख, महिला स्व सहायता समूह शेड निर्माण 6.50 लाख, शासकीय प्राथमिक शाला जीणोद्धार कार्य 6.85 लाख, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जीणाेद्धार कार्य 6.82 लाख, विभिन्न गलियों में सीसी रोड निर्माण कार्य 13.50 लाख, पेवर ब्लाक रोड निर्माण कार्य 4 लाख ।



रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ संजय रामटेके की रिपोर्ट समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9691605512

Post a Comment

0 Comments