*खेल को कर्रिएर बनाएं युवा.. शुक्ला*
Cgvtv के लिए संवाददाता राम प्रताप सिंह कि रिपोर्ट बेलगहना
ग्रामीण क्षेत्रों मे भी क्रिकेट का बुखार बढ़ता जा रहा है जिसके फ्लस्वरूप गांव गांव मे क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
कोटा विधानसभा मे वनाँचल गांव कसई बहरा मे भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला का आगमन हुवा मुख्य अतिथि के असंदी से अपने उदबोधन मे शुक्ला ने कहा की युवा नशा छोड़कर अपने भविष्य को गढ़ने का काम करे और खेल को अगर कर्रिएर के रूप मे अपनाये तो अच्छी सफलता मिलेगी।
सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई देते हुए खेल एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया
आयोजन समिति के बाबूलाल पैकरा ने बताया की प्रतियोगिता मे 32 टीम ने हिस्सा लिया जिसमे नगपुरा एवं बानाबेल की टीम फाइनल ख़िताब के लिए भिड़ी पहले बल्लेबाजी करते हुए नगपुरा ने 73 रन का लक्ष्य दिया जिसे बानाबेल की टीम ने निर्धारित ओवर से पहले बनाते हुए कप पर कब्जा किया
कार्यक्रम मे लाला निर्मलकर हैप्पी गुप्ता आशीष मिश्रा बाबूलाल पैकरा, शिवा सिँह, अजय पैकरा, कल्याण सिँह, पंचराम भानु, लवकेश पैकरा, गजराज पैकरा, राम सिँह, मोहन पैकरा सहित काफ़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थिति रहे।
0 Comments