*धान उपार्जन केंद्रों मे उठाव की कमी किसानों की तकलीफ का कारण*
Cgvtv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना....
बेलगहना.... तहसील बेलगहना क्षेत्र मे लगातार धान बेचने किसानों को दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ शाम से ही दूसरे दिन धान बेचने किसानों के वाहनों के लंबी कतारें लग रहीं है वहीं किसान रतजगा कर सुबह जल्दी अपनी बारी का इंतजार करते नजर आते हैं वहीं दूसरी तरफ उठाव की कमी के चलते धान रखने जगह की कमी के चलते धान खरीदी विलम्ब होने पर किसानों के साथ टकराव की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है धान उपार्जन केंद्र खोंगसरा मे अब तक की खरीदी का 50% ही उठाव हो पाया है, केंदा धान उपार्जन केंद्र मे 34694 क्विंटल की अब तक की खरीद पर 8310क्विंटल का ही उठाव हो पाया है, उपार्जन केंद्र मिट्ठूनवागांव मे तिरालिस हजार इखत्तर क्विंटल साठ किलो की खरीद पर उठाव केवल पंद्रह हजार नौ सौ चालीस क्विंटल धान का उठाव हुआ है, वहीं क्षेत्र मे सबसे बड़े धान उपार्जन केंद्र बेलगहना जहां एक लाख पचपन हजार चार सौ छिहत्तर क्विंटल धान की खरीद होनी है जिसमें अब तक 58216 क्विंटल धान खरीद हुई है जिसमे उठाव पर नजर डालें तो बीस हजार पांच सौ सत्तर का ही उठाव हो पाया है उठाव मे गिरावट से धान रखने जगह की कमी से किसानों को हो रही परेशानी जगह बनाने मे लगने वाले समय पर किसानों का धान खरीदा जा सकता है।
मौसम खराब हो चुकी है बारिश कभी भी हो सकती है और धान भीगने पर पूरी जिम्मेदारी समिति पर थोप दिया जाएगा जबकि समय पर उठाव करने से किसानों को धान बेचने हो रही दिक्क़तों को कम किया जा सकता है वहीं खराब मौसम से सुरक्षा की समुचित व्यवस्था भी की जा सकती है।
इस संबंध मे क्या कहते हैं तहसीलदार बेलगहना....उठाव जारी है, एकाएक धान की आवक बढ़ने से जाम की स्थिति निर्मित हुई है मिलरों को जल्द उठाव हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही बारिश जैसे हालात से निपटने पर्याप्त मात्रा मे ताल पतरी खरीदने निर्देशित किया गया है।
0 Comments