Ticker

6/recent/ticker-posts

Devbhog: ब्लॉक में अब तक विकसित भारत संकल्प शिविर के 26 आयोजन में जुड़े 24244 ग्रामीणों ने लिया 17 केंद्रीय योजना का सीधा लाभ*

*ब्लॉक में अब तक  विकसित भारत संकल्प शिविर के 26 आयोजन में जुड़े 24244 ग्रामीणों ने लिया 17 केंद्रीय योजना का सीधा लाभ*


*सबसे ज्यादा 3 हजार महिला उज्जवला योजना से जुड़े


 देवभोग---




कैठपदर में शिविर शुभारंभ कर पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी बोले कांग्रेस सरकार षडयंत्र के तहत केंद्रीय योजनाओ के प्रचार प्रसार को रोक दिया था। 

      जनकल्याण कारी केंद्रीय योजनाओ के प्रचार प्रसार व इससे लाभार्थियों को सीधे जुड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन इन दिनों विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन प्रत्येक पंचायत में कर रही है ,स्थानीय प्रशासन भी इसका सफल आयोजन में पूरी मेहनत करते नजर आ रही है।विगत 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक चले शिविर के आंकड़े पर नजर डालें तो कुल 26 शिविर में 24244 ग्रामीण योजनाओ से सीधे जुड़े।जनपद सीईओ प्रतिक प्रधान ने बताया कि शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से केंद्रित योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित 17 योजनाओ का स्टॉल शिविर में लगया जा रहा है।दो चरणों के शिविर में 3 हजार बीपीएल महिलाए उज्जवला योजना से जुड़ी,11123 ग्रामीणों ने  स्वास्थ्य परीक्षण कराया,टीवी के अलवा 1056 का सिकलिन जांच कराया गया। नोडल बेंक के माध्यम से सुरक्षा बीमा के लिए 254,जीवन ज्योति बीमा से 369 ग्रामीणों को जोड़ा गया।आयुष्मान भारत से 701 हितग्राहियों को जोड़ा गया। सतत कृषि गतिविधियों के तहत ड्रोन से दवा छिड़काव कर कृषको को तकनीकी जानकारी देने के अलावा मृदा परीक्षण कर उपजाऊ मिट्टी के प्रति जागरूक किया गया।विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा रखने वाले 3 हजार से भी महिला,स्कूली छात्र व स्थानीय कलाकारों को पुरस्कृत किया गया।


*योजनाओ को कुचलने का साजिश नाकाम हो रहा*


_आज कैठपदर व सिनापाली में आयोजित शिविर का शुभारंभ कर भाजपा सरकार में पूर्व संसदीय सचिव रहे गोवर्धन मांझी ने कहा कि इस शिविर का मकसद साकार होते दिख रहा है।एक षड्यंत्र के तहत पिछले पांच सालो मे कांग्रेस की सरकार कई जिवनदायनी केंद्रीय योजनाओ को कुचलने का काम किया।मोदी सरकार की योजनाएं ग्रामीणों के पहुंच से बाहर हो रही थी।बीमा,गैस,स्वास्थ्य,कृषि से जुड़ी कई ऐसी योजनाएं है जिनकी जानकारी तक हितग्राहियों को नही थी।मांझी ने आरोप लगाया कि मजदूरों के लिए केंद्र से आई मनरेगा के करोड़ो रुपए गौठान के आड मे गबन कर गए।गरीब व ग्रामीण जनता के हक को मार कर ठेकदारो को फली फूलित कर रही सरकार को जनता ने उखाड़ फेका।अब इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को उनका हक मिलना शुरू हो गया है। आयोजन में पूर्व जनपद अध्यक्ष देशबंधु नायक,चमारसिंह पात्र,चंद्र शेखर सोनवानी,हेमंत नागेश,चवन बघेल,प्रमोद यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारी शामिल थे।


फोटो_ कैठपदर शिविर में मूख्य अतिथि गोवर्धन मांझी ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे