*ब्लॉक में अब तक विकसित भारत संकल्प शिविर के 26 आयोजन में जुड़े 24244 ग्रामीणों ने लिया 17 केंद्रीय योजना का सीधा लाभ*
*सबसे ज्यादा 3 हजार महिला उज्जवला योजना से जुड़े
देवभोग---
कैठपदर में शिविर शुभारंभ कर पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी बोले कांग्रेस सरकार षडयंत्र के तहत केंद्रीय योजनाओ के प्रचार प्रसार को रोक दिया था।
जनकल्याण कारी केंद्रीय योजनाओ के प्रचार प्रसार व इससे लाभार्थियों को सीधे जुड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन इन दिनों विकसित भारत संकल्प शिविर का आयोजन प्रत्येक पंचायत में कर रही है ,स्थानीय प्रशासन भी इसका सफल आयोजन में पूरी मेहनत करते नजर आ रही है।विगत 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक चले शिविर के आंकड़े पर नजर डालें तो कुल 26 शिविर में 24244 ग्रामीण योजनाओ से सीधे जुड़े।जनपद सीईओ प्रतिक प्रधान ने बताया कि शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से केंद्रित योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में क्रियान्वित 17 योजनाओ का स्टॉल शिविर में लगया जा रहा है।दो चरणों के शिविर में 3 हजार बीपीएल महिलाए उज्जवला योजना से जुड़ी,11123 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया,टीवी के अलवा 1056 का सिकलिन जांच कराया गया। नोडल बेंक के माध्यम से सुरक्षा बीमा के लिए 254,जीवन ज्योति बीमा से 369 ग्रामीणों को जोड़ा गया।आयुष्मान भारत से 701 हितग्राहियों को जोड़ा गया। सतत कृषि गतिविधियों के तहत ड्रोन से दवा छिड़काव कर कृषको को तकनीकी जानकारी देने के अलावा मृदा परीक्षण कर उपजाऊ मिट्टी के प्रति जागरूक किया गया।विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा रखने वाले 3 हजार से भी महिला,स्कूली छात्र व स्थानीय कलाकारों को पुरस्कृत किया गया।
*योजनाओ को कुचलने का साजिश नाकाम हो रहा*
_आज कैठपदर व सिनापाली में आयोजित शिविर का शुभारंभ कर भाजपा सरकार में पूर्व संसदीय सचिव रहे गोवर्धन मांझी ने कहा कि इस शिविर का मकसद साकार होते दिख रहा है।एक षड्यंत्र के तहत पिछले पांच सालो मे कांग्रेस की सरकार कई जिवनदायनी केंद्रीय योजनाओ को कुचलने का काम किया।मोदी सरकार की योजनाएं ग्रामीणों के पहुंच से बाहर हो रही थी।बीमा,गैस,स्वास्थ्य,कृषि से जुड़ी कई ऐसी योजनाएं है जिनकी जानकारी तक हितग्राहियों को नही थी।मांझी ने आरोप लगाया कि मजदूरों के लिए केंद्र से आई मनरेगा के करोड़ो रुपए गौठान के आड मे गबन कर गए।गरीब व ग्रामीण जनता के हक को मार कर ठेकदारो को फली फूलित कर रही सरकार को जनता ने उखाड़ फेका।अब इस शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को उनका हक मिलना शुरू हो गया है। आयोजन में पूर्व जनपद अध्यक्ष देशबंधु नायक,चमारसिंह पात्र,चंद्र शेखर सोनवानी,हेमंत नागेश,चवन बघेल,प्रमोद यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारी शामिल थे।
फोटो_ कैठपदर शिविर में मूख्य अतिथि गोवर्धन मांझी ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए
0 Comments