*बीएच एन स्कुल का ओडिशा तिखाली डेम शैक्षणिक भ्रमण*
*शिक्षकों ने छात्रों को बताया जलाशय के लाभ
देवभोग --देवभोग के डोहल में संचालित निजी बीएच एन इंग्लिश व भारतमाता हिंदी स्कूल ने विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण कराया। ओडिशा के नुआपडा के तिखाली डेम के भ्रमण में शिक्षकों ने बच्चों को जलाशय के महत्व और उसकी आवश्यकता के बारे बताया। संस्था के संचालक अब्दुल अख्तर खान और प्राचार्य मिताली दास के देखरेख में सकउलई बच्चों का भ्रमण सम्पन्न हुआ वहीं संचालक खान ने कहा स्कुल का शैक्षणिक भ्रमण भी पाठयक्रम का हिस्सा है इससे सकउलई विद्यार्थियों का बौध्दिक विकास होता है। प्राचार्य मिताली दास ने बताया संस्था द्वारा प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है।इस भ्रमण में भोदेव पटेल,मोनिका सोनी,भजन नागेश,अजय देवांगन, ओमप्रकाश दास सहित सभी विषय के अध्यापक उपस्थित थे।
*जलाशय के इन महत्वपूर्ण लाभ को जानने का अवसर मिला*
ओडिशा के तिखाली डेम में स्कुली विद्यार्थियों को शिक्षकों ने जिन महत्वपूर्ण लाभ को बताया उनके विषय पर ग्यारहवीं के कुंज पटेल कृष्ण दौरा डिगने नेताम,भिष्मदेव प्रधान, लिखीराम नागेश आदि छात्रों ने बताया जलाशय जल स्रोत बढ़ाने के लिये महत्वपूर्ण है वहीं कृषि क्षेत्र में किसानों के लिये कितना उपयोगी है। इस प्रकार इस सत्र के शैक्षणिक भ्रमण में 2 सौ से अधिक विद्यार्थियों को शामिल किया गया।
0 Comments