डोंगरगढ़ धर्मनगरी सेवाभावी संस्था सनातन जागृति के द्वारा प्रभु श्री रामजी की अयोध्या मंदिर की भव्य शोभायात्रा
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में धर्मनगरी डोंगरगढ़ की अग्रणी सेवाभावी संस्था सनातन जागृति सेवा संस्थान के द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी दिन मंगलवार को प्रभु श्री रामजी की अयोध्या मंदिर की भव्य शोभायात्रा एवं झाँकी धूमधाम से निकाली गई जो थाना चौक पिप्लेश्वर महादेव मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण करती हुई जय स्तंभ चौंक स्थित श्री शिवराम मंदिर में संपन्न हुई जहाँ सनातन सेना द्वारा सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं मातृशक्तियों द्वारा रामलला की आरती उतारी गई तत्पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। संगठन के वरिष्ठ सदस्य बालमुकुंद तराने, विमल अग्रवाल, प्रवीण मलगान, राजेश साहु, दीपेन्द्र गोमास्ता, लाखन सिंह कुशवाहा एवं संगठन के अध्यक्ष चांद महानंद, उपाध्यक्ष दिलीप सेन व संजय जंघेल, मीडिया प्रभारी राजवीर कोचे, कोषाध्यक्ष हेमन्त मंडावी, सचिव गितेश मालेकर, सहसचिव लक्ष्मी नारायण पांडे, सहसचिव दुर्गेश सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य हेमन यादव, सनातन सेना के आकाश मरकाम, राम यदु, गोपाल वर्मा, बंटी चुके, सुकृत मानिकपुरी, कमल साहु, सुमित श्रीवास्तव, सरोज सिंग, महेन्द्र सिंह एवं अन्य सदस्यों सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवाशक्ति नगरवासी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से लोग रामलला के मंदिर झाँकी की शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। रामलला के मंदिर के प्रतिरूप को अपने सामने देख सनातनी लोगों ने अपने घरों से आरती की थाल सजाकर पुजा अर्चना की गई। पूरी शोभायात्रा के दौरान जय श्रीराम के नारे ने धर्मनगरी को गुंजायमान कर दिया। शोभायात्रा के स्वागत के लिए गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री मारूती नंदन भक्त समिति सहित कई सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी। सनातन जागृति सेवा संस्थान ने सफल आयोजन व प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्राप्त सहयोग के लिए वार्ड नं 2 व 3 की मातृशक्तियों के साथ ही समस्त नगर वासियों एवं संगठनों का अभार व्यक्त किया है।
छत्तीसगढ़ विजन टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments