*विवेकानन्द जयंती पर पोस्टर ,स्लोगन व लेखन प्रतियोगिता आयोजित*
दुर्गूकोंदल।विकास खण्ड दुर्गुकोंदल अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डे में विश्व युवा दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पोस्टर मेकिंग, और स्लोगन क्विज प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम किए गए lकार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहा० वि०ख ० शिक्षा अधिकारी अंजलि मण्डावी खण्ड स्त्रोत समन्व्यक लतीप सोम और प्राचार्य बाबूलाल कोमरे की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम संचालन महेश्वर सिन्हा द्वारा किया कार्यक्रम में सभी विद्यार्थिगण कक्षा छठवी पाँचवी और आठवी के बच्चों के चित्रकारी कि स्लोगन नारे प्रस्तुत किए गीत संगीत कार्यक्रम हुआ साथ ही एबीईओ अंजली मण्डावी द्वारा युवा शक्ति को उजागर कर मोटिवेटशन दिया गया और हर क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने निरंतर प्रयास करते रहने कि शुभकामनाए दी गई।
बी आर सी लतीप सोम द्वारा निरंतर पढ़ाई क्षेत्र को अपनाते हुए अपनी जिंदगी में सफल होने के लिए प्रयास करते रहने के उपदेश दिए के साथ ही संकुल प्राचार्य बाबूलाल कोमरे द्वारा निरंतर पढ़ाई और ज्ञान के रूप में विकसित होकर अपनी मंजिलों को पाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए स्वामी विवेकानंद जी के उपदेशों को याद करते हुए प्रोत्साहन किया गया। सभी बच्चों ने उत्साह के साथ स्पीच और भाषण जैसी सभाओं को शामिल होकर सहभागिता हासिल कर अपनी प्रेरणादायक स्रोत के रूप में स्वामी विवेकानंद जी के उपदेश उठो जागो और तब तक प्रयास करते रहो। जब तक आपको मंजिल ना मिले। इन उद्देश्यों को याद करते हुए उनकी जयंती मनाई गई।
0 Comments