*राष्ट्रीय युवा दिवस पर हसदेव बचाने आदिवासी हल्बा समाज के युवा ने सौपी ज्ञापन*
दुर्गूकोंदल | दुर्गूकोंदल ब्लॉक के आदिवासी हल्बा समाज के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर हसदेव अभ्यारण के संरक्षण के लिए दुर्गूकोंदल तहसीलदार के द्वारा राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौपा जिसमें उल्लेख किया कि हसदेव के जंगल को काटे जाने से आने वाली पीढ़ी को इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है और मानव हाथी संघर्ष से जनहानि की भी स्थिति निर्मित हो सकती है हसदेव अरण्य को बचाने के लिए प्रदेश सहित पूरे भारत में और विश्व समुदाय में प्राकृतिक प्रेमियों एवं पर्यावरण सरंक्षण प्रहरियों के द्वारा हसदेव के तहत अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जा रहा है प्रदेश का हर कोई नागरिक यही चाहता है कि हसेदव अभ्यारण को किसी भी हाल में बचाया जाये और कांकेर जिला के निवासी भी हसदेव अरण्य को काटे जाने पर अत्यंत चितिंत हैं संरक्षण का उद्देश्य यह है कि पशु, पक्षी या वन संपदा को संरक्षित करना, उसका विकास करना व शिक्षा तथा अनुसंधान के क्षेत्र में उसकी मदद लेना होता है। हम आदिवासी हल्बा समाज के युवा साथी पर्यावरण का संरक्षण करना अपना कर्तव्य मानते और चाहते है और सभी से अपील करतें है कि हमारे पर्यावरण कि रक्षा हो तभी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ ऑक्सीजन प्राप्त होगा और जीवन प्रभावित नहीं होगा | इस दौरान आदिवासी हल्बा समाज के युवा पदाधिकारी अध्यक्ष मन्नु दीवान, उपाध्यक्ष गांडाराम ठाकुर, सचिव देवेंद्र टोहलिया, कोषाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष विकास राजु नायक, पूर्व सचिव नंदकुमार गुरुवर, पूर्व उपाध्यक्ष संजू राना, कैलाश टोहलिया, कैलाश पात्र, सोमदेव, प्रकाश, हमेश, जगत राम, संतलाल राना, हेमेंद्र टोहलिया उपस्थित रहे |
0 Comments