*रासेयो के सात दिवसीय विशेष 'शिविर का समापन पर: अथियों ने कहा गांव एवं जनमानस की समस्याओं को समझना होगा*
दुर्गकोंद्ल । विकासखंड दुर्गुकोंद्ल अंतर्गत
शा. उ. मा. विद्यालय आमाकड़ा, का सात दिवसीय विशेष शिविर जो ग्राम महेन्द्रपुर ग्राम पंचायत राऊरवाही मे दिनांक 03-01-2024 से संचालित था जिसका समापन आज दिनांक 09-01-2024 हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विजय
पटेल (सांसद प्रतिनिधि) अध्यक्षता - श्री मती राधिका नरेटी (सरपंच-राऊरवाही) विशिष्ट अतिथि श्री रामचंद कल्लो - सरपंच-हानपतरी) श्री पीलम् नेरेटी (भाजपा मंडल अध्यक्ष) श्री कृष्ण कुमार दुग्गा (सरपंच चिहरो) ग्राम गायता श्री दया राम नरेटी वरिष्ठ नागरिक नरसिंह उयका, रत्ती राम जैन, मंशा राम उयका पंचम नरेटी (अध्यक्ष शाला समिति) विष्णु जैन, नाथु राम नरेटी, (वार्ड पंच) रमसु नरेटी रामसिंह सलाम, समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं स्व सहायता समूह महेन्द्रपुर NSS के संरक्षक प्राचार्य श्री पी० एल० पाण्डे, कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय कुमार रावटे, सहा कार्यक्रम अधिकारी श्री. सुरेश कुमार ठाकुर, व्याढ्याता (राज०) श्री ललित नरेटी व्याख्याता रसायन श्री दीनदयाल ढ़ाले व्या०- अंग्रेजी - कुलवन्त कवाची, व्या० लेखा शास्त्र- इंद्रेश कुमार मरावी शिक्षक
श्री सत्यनारायण दुबे आदि उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने अपने उरोधन में कहा, कि युवा ही देश का भविष्य हैं। देश की दशा और दिशा के निर्धारण का मार युवाओ पर है। उन्होने गांव, क्षेत्र, प्रदेश स्वं देश के विकास के लिए शिक्षा एवं विद्यार्थी जीवन के विभिन्न पहलुओ पर विस्तृत चर्चा एवं प्रेरणा दी।
पीलम नरेटी ने कहा कि क्षेत्र विकास के लिए हमे गाँव एवं जन् मानस की समस्याओ को समझना होगा समस्याओं की समस हमारे विकास की अवधारणा को साकार करती है। और राष्ट्रीय सेवा योजना की इसमे महत्वपूर्ण योगदान व अहम भुमिका है। युवा ही देश की के विकास और उन्नति में योगदान दे सकते है।
0 Comments