*भाजपा में महासमुंद लोकसभा के लिये विन्द्रानवागढ से इसबार दावेदारो की लम्बी लिस्ट हो सकती है*
रिपोर्ट --जयविलास शर्मा
*संगठन से कार्यकर्ताओ की चाह विन्द्रानवागढ को भी नेतृत्व का मिले मौका
*गरियाबंद*
--ज्यो ही लोकसभा के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गयी त्यों ही भाजपा के कार्यकर्ताओ में टिकट को लेकर होड देखी जा रही है।एक तरफ संगठन में सालों से काम करने वाले कार्यकर्ता अब टिकट आजमा में जुट गये है तो वहीं विन्द्रानवागढ के कार्यकर्ता इसबार लोकसभा में अपने प्रतिनिधित्व की चाह रख रहे हैं साथ ही विन्द्रानवागढ की जनता भी चाहती है राजनितिक पार्टियां विन्द्रानवागढ का ही प्रत्याशी मैदान पर उतारें।
*आखिर क्यों चाहते हैं विन्द्रानवागढ के कार्यकर्ता लोकसभा में प्रतिनिधित्व*?
लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-09 के अंतर्गत महासमुंद,धमतरी, गरियाबंद तीन जिला आता है वहीं महासमुंद खल्लारी, वसना, सरायपाली, राजिम, धमतरी,कुरूद, विन्द्रानवागढ आठ विस आता है। जिसमें महासमुंद जिला में महासमुंद, खल्लारी,बसना, सरायपाली 4 विस आता है वहीं धमतरी जिला में धमतरी कुरूद 2 विस और गरियाबंद जिला में राजिम,विन्द्रानवागढ 2 विस है।अभी तक ज़्यादातर मौका खल्लारी और राजिम विस को मिला है। विन्द्रानवागढ को लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका अभी तक नही मिल सका है वोट शेयर की बात करें तो विन्द्रानवागढ में भाजपा को 80 प्रतिशत वोट मिलता है कार्यकर्ता इसी को आधार मानकर लोकसभा में अपना प्रतिनिधित्व की चाह रख रहे हैं।
*विन्द्रानवागढ में कितने दावेदार हो सकते हैं?*
महासमुंद लोकसभा सीट के लिये विन्द्रानवागढ विस क्षेत्र से शुरूवाती दौर में क्षेत्रभर जिन नामो की चर्चा है उनमें भाजपा पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी,भाजपा नेत्री विभा अश्वनी अवस्थी, देवभोग जनपद अध्यक्ष नेहा दीपक सिंघल,लुद्रास साहू चमार सिंह पात्र,खिरलाल नागेश,अनिल अग्रवाल के नाम दावेदारो मे माना जा रहा है। शुरूवाती दौर पर इन नामों की चर्चा है इन नामों के अलावा दावेदारी के लिये और भी कुछ नाम सामने आ सकते हैं।
*राजिम खल्लारी से इनकी हो सकती हैं दावेदारी*
वहीं अन्य विस क्षेत्र में जिन नामों को लेकर कयास लगाये जा रहे है उनमें उनमें पूर्व सासंद चन्द्रशेखर साहू, चंदुलाल साहू के अलावा पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय मुरलीधर सिन्हा,भुनेश्वर साहू,बोधनराम साहु,रामुराम साहू,राजेश साहू, रामकुमार साहू तो वहीं खल्लारी विस से वर्तमान सांसद चुन्नीलाल साहू महासमुंद से पूर्व विधायक विमल चोपड़ा भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं।इन दावेदारों के अलावा और भी नाम दावेदारों की सूचि में शामिल हो सकते हैं।
*विन्द्रानवागढ के नये दावेदारो को मोदी -शाह पर आस*
जिस तरह से गत विस चुनाव में नये लोगों को भाजपा ने प्रत्याशी बनाकर सबको चौंका दिया था उसे देखकर लोकसभा प्रतिनिधित्व के लिये पहली बार दावेदारी प्रस्तुत करने वालों को मोदी शाह पर आस जता रहे है उनका मानना है भाजपा में नये लोगों को प्रतिनिधित्व का अवसर मिलता हैं इसलिये इसबार बतौर प्रत्याशी उनका भी नम्बर लग सकता है। वहीं कुछ ने तो जनता के बीच जाना और राजधानी की दौड़ भी शुरू कर दिया है।अब देखना होगा कि भाजपा से लोकसभा के लिये नये चेहरे को मौका मिलता है या पुराने चेहरे को उतारेगी।
0 Comments