*टीबी रोग पर कविता पढी विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर को मिला सम्मान*
+रिपोर्ट ---जयविलास शर्मा
*पर्यावरण प्रेमी के साथ साथ अंचल के जाने-माने रचनाकार के नाम से जाने जाते हैं आर सी वर्मा
गरियाबंद --सीएचसी में सुपरवाइजर पद पर पदस्थ आर सी वर्मा देवभोग में एक पर्यावरण प्रेमी के नाम से जाने जाते हैं इन्होंने अपने कर्मचारी जीवन में दो हजार से भी अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण का संरक्षण किया है।इसके लिये इनको कई बार विभिन्न मंचों पर सम्मान मिल चुका है।इतना ही नहीं आर सी वर्मा पर्यावरण प्रेमी के साथ साथ एक श्रेष्ठ रचनाकार भी है।इनकी रचनाएं इतनी फेमस है की विभाग के कई कार्यक्रमों में अधिकारी भी सुनने मंच में बुलाते हैं और सुनकर तारीफ भी करते हैं ।
*विकसित भारत संकल्प यात्रा में पूर्व सासंद कविता सुन किया सम्मान*
बीते गुरुवार को महासमुंद लोकसभा के पूर्व सांसद और भाजपा नेता चंदुलाल साहू विकसित भारत संकल्प यात्रा में देवभोग के नवागांव पहुंचे थे और इसी कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के आर सी वर्मा ने टीवी रोग पर सुंदर रचना पढ़ी जिसे सुन कर पूर्व सासंद ने आर सी वर्मा को गुलदस्ता भेंटकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। वहीं पूर्व सासंद साहु ने जमकर तारीफ की।
*त्यौहार हो या जन्मदिन या हो कहीं दशगात्र वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का देते हैं संदेश*
स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर आर सी वर्मा वृक्षारोपण को अपना लक्ष्य मानकर पांच हजार वृक्षारोपण करने का दृढ़ संकल्प लिये है।तीज त्यौहार चाहे राष्ट्रीय पर्व हो या अपना या किसी अन्य का जन्म दिन या फिर किसी का दशगात्र हो उसमें पहुंच कर वृक्ष लगाते हैं।बिना किसी सरकारी मदद के उनके इस कार्य में ये अपने वेतन के तीस प्रतिशत राशि खर्च कर देते हैं और समय समय पर रोपण किये गये वृक्षो का देखरेख भी करते हैं उनके इस कार्य को देख लोग भी उनका तारीफ करते हैं।
*शिव आस्था मंदिरों में स्थापित कराया त्रिशूल*
आर सी वर्मा केवल पर्यावरण प्रेमी और कवि ही नहीं बल्कि शिव आस्था भी कम नहीं है उन्होंने सावन के महिने में शिवालयों में दस फीट का त्रिशूल स्थापित कराया है। आर सी वर्मा कहते हैं हमारी आस्था कभी कम नहीं होनी चाहिए क्योंकि हमें अच्छे कार्य करने हमारे इष्ट देव ही प्रेरित करते हैं।
0 Comments