*पं श्याम शंकर कालेज के छात्रों को पूरकपरीक्षा परिणाम पर शंका,पेपर जांचने में गडबडी का लगाया आरोप*
*बीए तृतीय वर्ष के पूरक परीक्षा परिणाम में सभी छात्र फेल होना शंका का कारण
*अभाविप ने कुलपति के नाम प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
गरियाबंद --पं शयामशंकर मिश्र कालेज देवभोग में वर्ष 2023 के पूरक परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों का पारा चढ़ा हुआ है बीए फाइनल के अंग्रेजी साहित्य के पूरक परीक्षा परिणाम में सभी छात्रों को ट्रिपल जीरो मिलना छात्रों के गले नहीं उतर रहा है। महाविद्यालयीन छात्र परीक्षा परिणाम को लेकर उत्तर पुस्तिका के जांच में शंका जाहिर कर रहे हैं इस पूरक परीक्षा में अंग्रेजी साहित्य के 13 छात्र शामिल हुए थे जिनमें 13के 13 फेल हो गये ।---सहित दर्जनभर छात्रो से जब बात की गयी तो छात्रों ने कहा एक साथ सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम शून्य आना संदेहास्पद है।
*रिवेलवेशन की नही हुयी सुनवाई ना विवि ने उठाया ठोस कदम*
पं शयामशंकर मिश्र महाविद्यालय के पूरक परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों ने विवि और कालेज में पेपर के पुनर्जांच के लिये आवेदन किया था मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुयी।और ना विवि प्रबंधन ने अब तक छात्र हित में कोई ठोस कदम उठाया है।
*अभाविप ने कुलपति के नाम कालेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन*
इधर छात्र संगठन अभाविप भी मामले पर छात्रों के साथ खड़ा हो गया है बीते कल छात्र संगठन ने अंग्रेजी साहित्य के उत्तर-पुस्तिका को फिर से जांचने की मांग की है।मामले पर अभाविप के नगर मंत्री मुकेश नायक ने आंदोलन की चेतावनी दी है।और कहा मामले पर विवि ठोस कदम नहीं उठाती है तो परिषद छात्रों को साथ लेकर महाविद्यालय में ताला भी जड़ सकता है।ज्ञापन सौंपते समय जिला संयोजक रंजन यादव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेकानंद, महाविद्यालय सह प्रमुख टंकेश्वर नागेश,एस एफ डी प्रमुख कुंज पटेल,विद्यालय प्रमुख पीयुष शर्मा,आकाश सोनी, अन्य महाविद्यालय छात्र आलोक सोनी, विशाल बघेल,शुभम बघेल,यशवंत यादव, प्रेम कश्यप, देवीसिंग नेताम,विकाश,लोबोधर, सौरभ, राहुल आदि उपस्थित थे।
0 Comments