*गरियाबंद के मटाल पहाड़ी में सुरक्षाबलों के आपरेशन में बड़ी सफलता नक्सली कैम्प ध्वस्त*
*नक्सली कैम्प छोड़ बिना मुकाबला के ओडिशा की ओर भागे साहित्य सहित बडी मात्रा में सामान जप्त
*गरियाबंद*
--जिले के भालुडीगी के पास के मटाल पहाड़ी में डेरा जमाया नक्सलियों के कैम्प में सुरक्षाबलों ने धावा बोलकर ध्वस्त कर दिया ।एसपी अमित तुकाराम कांबले को कैम्प की सूचना मिलने पर ई 65, डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम ने एक संयुक्त आपरेशन चलाकर बड़ी सफलता हासिल की है। सीआरपीएफ कमांडेंट वीके सिंग के नेतृत्व में जिला पुलिस बल की इकाई ई 30 और कुल्हाड़ी घाट बल कैम्प के सीआरपीएफ की 65 बटालीयन की संयुक्त टीम ने मटाल पहाड़ी की 15किमी खड़ी चढ़ाई चढ़कर मुकाबला के लिये ललकारा मगर नक्सली मैदान छोड़ कर भागे।
*ब्लास्ट सुनकर नक्सलियों के होश उड़ गये*
पहाड़ की चढ़ाई चढ़ने के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने जब मुकाबला के लिये फायर से पहले ब्लास्ट किया तो ब्लास्ट की आवाज सुनकर नक्सलियों के होश उड़ गये। सुरक्षाबलों के साहस देख नक्सली मैदान छोड़ ओडिशा जंगल की ओर भागे। बताये जाते हैं कि कुल्हाड़ी घाट मटाल पहाड़ी के नक्सली कैम्प में 25 से 30 नक्सली मौजूद थे।
*बडी मात्रा में साहित्य और सामान जप्त*
जिले के एसपी अमित तुकाराम कांबले ने कैंप ध्वस्त करने की पुष्टि करते हुये बताया ध्वस्त कैंप से नक्सली साहित्य,छाता,पिट्ठु बैग,बर्तन सहित दैनिक उपयोगी सामान मिले हैं। जिन्हें जप्त कर लिया गया है।
0 Comments