जांजगीर चांपा के धान खरीदी केंद्र ग्राम भैसों में कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा सरकारी जमीन का फर्जी तरीके से पंजीयन कर अपने नाम पर धान विक्रय किया गया दो भाइयों की मिली भगत से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है।
: जांजगीर चांपा के सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र में वर्ष 2014-15 में कंप्यूटर ऑपरेटर कृष्ण कुमार साहू पिता पीतांबर साहू और 2015-16 में बलराम साहू पिता पीतांबर साहू दो सगे भाई के मिली भगत से सरकारी जमीन को अपने नाम पर फर्जी तरीके से अपने नाम पर करवाया गया जो सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक ये जमीन सरकारी है ये किसी के नाम पर नही है। उसे पटवारी के सहायता से अपने नाम पर करवाया गया ।
इसका पता तब चला जब सरकार के द्वारा 2014 -15 और 2015 -16 में बोनस मिलने वाली लिस्ट में उनका नाम आया है कंप्यूटर ऑपरेटर कृष्णकुमार पिता पीतांबर साहू के द्वारा 2014 में 199.60 क्विंटल धान की विक्रय किया गया था और उनके भाई बलराम साहू पिता पीतांबर साहू ने 2015-16 में 86.40 क्विंटल को धान बेची गई है ये अपराध के श्रेणी में आता है भारतीय संविधान के कानून के हिसाब से उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और उन्हें तत्काल सेवा से निस्काशित कर देना चाहिए ।
विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर
0 Comments