मुरली में बोईदा रासेयो का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
हरदीबाजार - बोईदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय दिल्ली व क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल के निर्देशक डॉ अशोक कुमार श्रोती,राज्य राष्ट्रीय सेवा योजनाअधिकारी डॉ.नीता बाजपेयी व अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा व जिला संगठक श्री वाई के तिवारी के निर्देशन में तथा,कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक के मुख्य मार्गदर्शन व शासन प्रशासन के निर्देशन में बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विशेष सात दिवसीय शिविर प्राथमिक माध्यमिक प्रांगण मुरली में आयोजित किया था जिसका मुख्य थीम नशा मुक्त समाज के लिए लिए युवा था जिसके मुख्य अतिथि विदेशी सिंह कंवर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शा उ मा विद्यालय बोईदा,अध्यक्षता दशरथ सिंह कंवर,विशिष्ट अतिथि लखन लाल बंजारे प्राचार्य,मनोज कुमार चौबे जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा,मुख्य अतिथि कंवर जी द्वारा सभी स्वयंसेवकों को टी शर्ट बांटते हुए हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया व समझाया राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से ही सर्वांगीण विकास की बात कही अतिथियों के द्वारा संबोधन के साथ सभी स्वयंसेवक को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए मंगल कामनाओं के साथ सभी के अतुलनीय सहयोग के लिए धन्यवाद आभार ज्ञापित किया गया । कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना व रमेश कुमार जांगड़े ने किया ।
0 Comments