विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत बुडबुड में हुआ शिविर आयोजन*
*वन अधिकार पट्टे के लिए 4 वर्षो से कांग्रेस सरकार में भटकते ग्रामीणों की शिविर में जगी आस*
*योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में शिविर में पहुंचे लोग*
कोरबा पाली शशि मोहन कोशला
कोरबा पाली / विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं शासन की लोक हितैषी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत बुडबुड में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कांग्रेस सरकार के द्वारा ग्रामीणजनों को वन अधिकार पट्टा के लिए फार्म भरवा कर कई वर्षों तक घुमाया गया। आज पर्याप्त तक ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा नहीं मिल पाया है इस शिविर में ग्राम वासियों के द्वारा शासन प्रशासन को कई वर्षों से काबिज होने के बाद भी वन अधिकार पट्टा नहीं मिल पाया है जिसकी जानकारी दी गई।
शिविर स्थल में विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाइल वैन
वाहन को गांव के बाहर से ही
ग्रामीणजनों के द्वारा गाते बजाते 100 मीटर दूर से स्वागत कर मंच तक लाया गया। जिसका स्वागत ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक तरीके से किया गया। मोबाइल वैन के एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन करने के साथ ही लघु चलचित्रों से विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य की जानकारी आमजनों को दी गई। शिविर में शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं योजनाओं का लाभ लेने बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।शिविर में कारोना काल में विशेष कार्य हेतु काम किए मितानिन, पंच , बुजुर्ग जनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सभी लोगो का सम्मान किया गया।इस शिविर में ग्रामीणजनो के द्वारा ग्राम पंचायत बुडबुड स्थित जमीन 663 /3को आबादी घोषित करने ग्राम वासियों के द्वारा निवेदन की गई है।
शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत हितग्राहियों द्वारा विभिन्न योजनाओं से मिले लाभ के संबंध में अपने अनुभव साझा करते हुए आमजनों को योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। साथ ही क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। यहां उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया। शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, शुगर की जाँच तथा दवाइयां भी उपलब्ध दी गई। शिविर में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने एवं जानकारी देने हेतु विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था। जहां पर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया एवं जरूरतमंद लोगों को आवेदन फार्म भरवाए गए। इस दौरान सरपंच श्रीमती हरेली बाई बिझवार, वरिष्ठ करारोपण आधिकारी श्याम लाल मरावी, मोहन मरावी, एबीईओ मनीराम मरकाम ,पूर्व उप सरपंच दुर्गेश सिंह ठाकुर कीर्ति सिंह बिझवार , सचिव पुनम बैसवाड़े नरेंद्र सिंह ठाकुर,, तिरीथराम केशव, राति राम यादव ,जनीराम नायक ,उर्मिला नायक,रामफल, राधेश्याम नायक, मनहर लाल,सुनील जायसवाल,दीपक कंवर ,संकुल समन्वयक
केराझरिया वीरेंद्र उईके, पूनम अहिर जे पी तिवारी,श्रीमती बिंदु ठाकुर ,श्रीमती चंचला ठाकुर, एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments